Sun, Dec 28, 2025

MP Board Ruk Jana Nahi: कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खबर, 15 दिसंबर से परीक्षाएं, इन बातों का रखें ध्यान

Written by:Pooja Khodani
Published:
कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 दिसंबर से गणित और कक्षा बारहवीं परीक्षा फिजिक्स, अर्थशास्त्र, भारतीय कला का इतिहास आदि विषयों के साथ शुरू होगी।
MP Board Ruk Jana Nahi: कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खबर, 15 दिसंबर से परीक्षाएं, इन बातों का रखें ध्यान

MP Board Ruk Jana Nahi Time Table 2025 : मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एमपी स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत आयोजित की जानी वाली बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 से 29 दिसंबर 2025 तक चलेंगी। इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में रखी गई है।  सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी।एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

छात्र इन बातों का रखें ध्यान

  • एमपी बोर्ड ने टाइम टेबल जारी करते हुए छात्रों को सलाह दी है कि परीक्षा से पहले अपनी विषयवार तारीखें अच्छी तरह जांच लें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
  • परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में 1.30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में 1.45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले प्रश्न-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

क्या है रूक जाना नहीं योजना

  • बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार की “रुक जाना नहीं” एक महत्वपूर्ण योजना है। यह कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को परीक्षा पास करने का एक और मौका देती है।योजना के तहत जो छात्र किसी कारणवश 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे वे भी दोबारा इस योजना के तहत एग्जाम दे सकते हैं।इसमें ऐसे विद्यार्थी जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं या किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाते है, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाता है।
  • इस योजना का आरंभ 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने किया था। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।पहली बार रिजल्ट जारी होते ही में से मई-जून परीक्षा आयोजित होती है। दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अगर कोई छात्र किसी कारण मई में इस एग्जाम को नहीं दे पाता तो वह दिसंबर में दोबारा इस योजना के तहत होने वाले एग्जाम में शामिल हो सकता है। “आ लौट चलें योजना” MPSOS की एक पहल है, जो उन छात्रों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मुफ्त में बैठने का अवसर देती है जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

Ruk Jana Nahi : कक्षा 10वीं का टाइम टेबल

  • 15-12-2025 सोमवार- गणित
  • 16-12-2025 मंगलवार- संस्कृत
  • 17-12-2025 बुधवार- विज्ञान
  • 18-12-2025 गुरुवार-हिंदी
  • 19-12-2025 शुक्रवार- सामाजिक विज्ञान
  • 20-12-2025 शनिवार- अंग्रेज़ी
  • 22-12-2025 सोमवार- उर्दू / पंजाबी
  • 23-12-2025 मंगलवार -NSQF (व्यावसायिक विषय)

Ruk Jana Nahi : कक्षा 12वीं का टाइम टेबल

  • 15-12-2025 सोमवार- भौतिकी, अर्थशास्त्र, डेयरी ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग, मत्स्य पालन, विज्ञान तत्व, भारतीय कला का इतिहास
  • 16-12-2025 मंगलवार- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, ड्राइंग व डिज़ाइनिंग, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी
  • 17-12-2025 बुधवार- रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि हेतु विज्ञान व गणित तत्व, गृह प्रबंधन, पोषण व वस्त्र
  • 18-12-2025 गुरुवार-गणित, राजनीति विज्ञान
  • 19-12-2025 शुक्रवार- जीवविज्ञान
  • 20-12-2025 शनिवार- हिंदी (व्यावसायिक छात्रों सहित)
  • 22-12-2025 सोमवार- अंग्रेज़ी (व्यावसायिक छात्रों सहित)
  • 23-12-2025 मंगलवार -भूगोल, फसल उत्पादन व बागवानी, शरीर रचना व स्वास्थ्य
  • 24-12-2025 बुधवार- इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस
  • 26-12-2025 शुक्रवार- उर्दू
  • 27-12-2025 शनिवार- संस्कृत
  • 29-12-2025 सोमवार- NSQF (स्किल आधारित/व्यावसायिक विषय: ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, फिजिकल एजुकेशन, सिक्योरिटी, IT & ITES, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट आदि)

MP Board Time Table

https://mpsos.nic.in/Time%20Table%20RJN%20ALC%2012th%20Dec.%202025.jpg

https://mpsos.nic.in/Time%20Table%20Open%2010th%20Dec.%202025.jpg

https://mpsos.nic.in/Time%20Table%20Open%2012th%20Dec.%202025.jpg

https://mpsos.nic.in/Time%20Table%20RJN%20ALC%2010th%20Dec.%202025.jpg