MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP में चुनावी तैयारियों में आई तेजी, अंतरराज्यीय सीमाओं के चेक पॉइंट्स का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
MP में चुनावी तैयारियों में आई तेजी, अंतरराज्यीय सीमाओं के चेक पॉइंट्स का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

MP Election : मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुरहानपुर में भी इसकी तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। हाल ही में कलेक्टर और एसपी द्वारा अंतरराज्यीय सीमाओं के चेक पाईंटों एवं निगरानी टीमों की लोकेशन का निरीक्षण किया गया।

बुरहानपुर में चुनावी तैयारियां तेज 

दरअसल, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत निर्वाचन तैयारियां लगातार जारी है। इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने निगरानी दलों की लोकेशन और अंतरराज्यीय सीमाओं के चेक पॉइंट्स का निरीक्षण कर इस संबंध में दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, देड़तलाई चेक पोस्ट, शेखपुरा, बाकड़ी, जैनाबाद सहित कई जगहों को चिन्हित किया गया है जहां आचार संहिता लागू होते ही चेकिंग शुरू कर दी जाएगी।

इसके अलावा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाकड़ी स्थित वल्नरेबल मतदान केन्द्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया।

बता दे, निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजमेर सिंह गौड़, एसडीओपी नेपानगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बुरहानपुर से शेख रईस की रिपोर्ट