मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (27 जनवरी 2026) को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक रखी गई है। शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश के विकास, आमजन, शासकीय कर्मचारियों के हित, ऊर्जा और खेल विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है मंत्रिपरिषद बैठक में अन्य नीतिगत और विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- मंत्रिपरिषद की बैठक में शासकीय कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि (Probation Period) को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद परिवीक्षा अवधि समाप्त कर भर्ती के पहले महीने से ही 100 प्रतिशत वेतन देने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। चर्चा है कि मध्य प्रदेश सरकार पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर कर्मचारियों को उनकी नियुक्ति के पहले महीने से ही 100% वेतन देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। वर्तमान में यह व्यवस्था 70%, 80% और 90% के फॉर्मूले पर आधारित है। इसके तहत प्रदेश में पहले साल 70%, दूसरे साल 80%, तीसरे साल 90% और चौथे साल से 100% वेतन का नियम लागू है।
- प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए 4,000 मेगावॉट बिजली आपूर्ति से जुड़े एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह परियोजना अनूपपुर जिले में स्थापित होगी। इससे प्रदेश में लगभग 60,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश और लगभग 8,000 लोगों (3,000 प्रत्यक्ष और 5,000 अप्रत्यक्ष) को रोजगार मिलने की संभावना है।
- पारिवारिक पेंशन के नियमों में बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके तहत माता-पिता की पेंशन पर केवल बड़ी संतान का ही अधिकार होगा, चाहे वह बेटा हो या फिर बेटी। सरकारी कर्मचारी या पेंशनधारक माता-पिता के निधन के बाद पारिवारिक पेंशन केवल सबसे बड़ी संतान को मिलेगी। पेंशन शादी के बाद भी बड़ी बेटी या बेटे को ही दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि नए पारिवारिक पेंशन नियम 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी किए जा सकते हैं।
- मोहन सरकार ने साल 2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष’ घोषित किया है,ऐसे में बैठक में किसानों के लिए नई सिंचाई योजनाओं या कृषि सब्सिडी से संबंधित विशेष प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री के आज के प्रमुख कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 12:30 बजे से 1:15 तक सीएम हाउस में विक्रमोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
- दोपहर 1:20 बजे सीएम हाउस में 4000 मेगावाट के पावर सप्लाई के लिए एमओयू साइन करेंगे।
- दोपहर 2:15 बजे से 3:15 बजे तक सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे।
- शाम 4:00 बजे मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- शाम 6:00 बजे सीएम हाउस में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शाम 6:30 बजे तात्या टोपे स्टेडियम में ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ राज्य स्तरीय खेल
- प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।





