Hindi News

बारामती में विमान हादसा: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज होगा अंतिम संस्कार, विद्या प्रतिष्ठान कैंपस से शुरू होगी अंतिम यात्रा

Written by:Banshika Sharma
Published:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया। उनके साथ विमान में सवार चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार, 29 जनवरी को उनके गृहनगर में किया जाएगा।
बारामती में विमान हादसा: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज होगा अंतिम संस्कार, विद्या प्रतिष्ठान कैंपस से शुरू होगी अंतिम यात्रा

महाराष्ट्र की राजनीति से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बुधवार, 28 जनवरी को एक विमान हादसे में निधन हो गया। यह हादसा उनके गृहनगर बारामती में उस वक्त हुआ, जब उनका चार्टर्ड विमान एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इस दुर्घटना में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

यह घटना उस समय हुई जब अजित पवार जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। उनका दिनभर का कार्यक्रम तय था, जिसमें कई जनसभाएं शामिल थीं। उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैसे हुआ यह भीषण हादसा?

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, वीएसआर ऑपरेटर का लियरजेट-45 विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान संतुलन खो बैठा। विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि विमान के परखच्चे उड़ गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

विमान में अजित पवार के अलावा उनके दो सरकारी कर्मचारी (एक निजी सुरक्षा अधिकारी और एक अटेंडेंट) और दो क्रू सदस्य (पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) सवार थे।

जांच के आदेश, साजिश की भी आशंका

DGCA ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जांच में तकनीकी खराबी, खराब मौसम या मानवीय भूल जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। मौके पर पहुंची बचाव टीमों और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।

इस बीच, राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। बिहार के नेता तेज प्रताप यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

“यह बहुत दुखद घटना है। डीजीसीए को प्लेन क्रैश की जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि यह क्यों हुआ, यह हादसा था या कोई साजिश।” — तेज प्रताप यादव

विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम दर्शन, गुरुवार को अंतिम संस्कार

हादसे के बाद अजित पवार के पार्थिव शरीर को बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। खबर मिलते ही एनसीपी के हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी वहां जमा हो गए। उन्होंने अपने प्रिय नेता के सम्मान में नारे लगाए।

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अजित पवार की अंतिम यात्रा आज गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को विद्या प्रतिष्ठान कैंपस से शुरू होगी। यह यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड पर समाप्त होगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान राज्य के सभी बड़े नेताओं के बारामती पहुंचने की उम्मीद है।