हाल ही में खत्म हुए T20 विश्व कप 2024 में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी क्रिकेटर आरोन जोन्स पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की है। ICC ने जोन्स को मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोपों के तहत तत्काल प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया है।
यह फैसला अमेरिकी क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है, जिसने हाल ही में विश्व कप में सुपर-8 तक पहुंचकर इतिहास रचा था। जोन्स उस ऐतिहासिक अभियान के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। ICC ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस निलंबन की पुष्टि की है।
क्या हैं आरोन जोन्स पर लगे आरोप?
ICC और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के एंटी-करप्शन कोड के उल्लंघन को लेकर 31 वर्षीय आरोन जोन्स पर कुल पांच आरोप लगाए गए हैं। उन्हें इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से तीन आरोप बारबाडोस में 2023-24 में हुए BIM10 T20 टूर्नामेंट से संबंधित हैं। वहीं, दो अन्य आरोप उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों से जुड़े हैं। सबसे गंभीर आरोपों में से एक यह है कि जोन्स ने किसी मैच के नतीजे या किसी अन्य पहलू को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की या ऐसी किसी साजिश का हिस्सा बने।
अमेरिकी क्रिकेट के लिए बड़ा झटका
आरोन जोन्स अमेरिकी टीम के उप-कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2024 T20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की ऐतिहासिक जीत में 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई थी। उनके निलंबन को 2026 में होने वाले अगले T20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
जोन्स हाल ही में अमेरिका के 18 खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा थे और उन्हें भविष्य के लिए टीम के एक प्रमुख चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था। ICC ने स्पष्ट किया है कि यह जांच अभी भी जारी है और इस मामले पर पूरी जांच होने तक कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।
कैसा रहा है जोन्स का करियर?
आरोन जोन्स ने 2019 में अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 52 वनडे और 48 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 2434 रन बनाए हैं। उनका सस्पेंड होना टीम के मध्यक्रम में एक बड़ा खालीपन छोड़ जाएगा।





