Hindi News

ODI Ranking: जनवरी 2026 में डेरिल मिचेल बने रनों के बादशाह, विराट कोहली भी टॉप-3 में शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
जनवरी 2026 में वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 352 रनों के साथ टॉप पर रहे, जबकि भारत के विराट कोहली ने भी शतक जड़कर साल की दमदार शुरुआत की है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने भी जगह बनाई।
ODI Ranking: जनवरी 2026 में डेरिल मिचेल बने रनों के बादशाह, विराट कोहली भी टॉप-3 में शामिल

साल 2026 की शुरुआत वनडे क्रिकेट के लिए काफी धमाकेदार रही। जनवरी के महीने में दुनिया भर के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और जमकर रन बटोरे। न्यूजीलैंड से लेकर भारत तक, कई खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस महीने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं भारतीय दिग्गज विराट कोहली भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे।

नंबर-1: डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल जनवरी 2026 में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे। उन्होंने महज 3 मैचों में 352 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से दो शानदार शतक निकले, जिससे उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी। मिचेल ने मुश्किल परिस्थितियों में भी संयम दिखाया और न्यूजीलैंड के लिए एक भरोसेमंद रन मशीन साबित हुए।

नंबर-2: जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट ने भी अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। रूट ने 3 वनडे मैचों में 247 रन बनाए, जिसमें एक नाबाद शतकीय पारी भी शामिल थी। उनकी तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

नंबर-3: विराट कोहली (भारत)

भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल की शुरुआत अपने जाने-पहचाने अंदाज में की। उन्होंने जनवरी में खेले गए 3 मैचों में 240 रन बनाए। इस दौरान उनका 124 रन का शानदार शतक आकर्षण का केंद्र रहा। कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि दबाव में बड़े स्कोर बनाने की कला में उनका कोई मुकाबला नहीं है।

टॉप-5 में शामिल अन्य बल्लेबाज

इस सूची में चौथे स्थान पर इंग्लैंड के युवा और आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक रहे। ब्रूक ने 3 मैचों में 184 रन बनाए, जिसमें नाबाद 136 रनों की एक विस्फोटक पारी भी शामिल थी। वहीं, श्रीलंका के पथुम रथनायके ने पांचवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 162 रन बनाए, जिसमें उनका 121 रन का शतक भी शामिल है। रथनायके ने धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।