Hindi News

Joe Root का 61वां शतक, रनों की दौड़ में Brian Lara को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक जड़कर वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं।
Joe Root का 61वां शतक, रनों की दौड़ में Brian Lara को पीछे छोड़ बनाया नया कीर्तिमान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार जो रूट ने अपने करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ लिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

इस मैच में रूट ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 20वां और कुल 61वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। अपनी इस पारी के दम पर वह सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टूट गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद जो रूट के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 506 पारियों में 22,413 रन हो गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 22,358 रन बनाए थे। रूट ने अपने करियर में अब तक 61 शतकों के अलावा 116 अर्धशतक भी लगाए हैं, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है।

अब इन 7 दिग्गजों से ही हैं पीछे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस प्रतिष्ठित सूची में जो रूट से आगे अब केवल सात खिलाड़ी ही बचे हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं।

रूट के आगे अब सचिन के अलावा विराट कोहली (28,215), कुमार संगाकारा (28,016), रिकी पोंटिंग (27,483), महेला जयवर्धने (25,957), जैक्स कैलिस (25,534) और राहुल द्रविड़ (24,208) जैसे दिग्गज ही हैं।

विराट कोहली से अब भी काफी दूर

भले ही जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया हो, लेकिन रनों और शतकों के मामले में वह मौजूदा दौर के एक और महान बल्लेबाज विराट कोहली से काफी पीछे हैं। कोहली अब तक 626 पारियों में 28,215 रन बना चुके हैं। जहां रूट ने 61 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम तीनों प्रारूपों में 85 शतक दर्ज हैं। अकेले वनडे क्रिकेट में ही कोहली 54 शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।