मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ऐतिहासिक महल की खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर सामने आई। बमीठा थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़ पैलेस में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान निकली मिट्टी में से कुछ लोगों को कथित तौर पर सोने के सिक्के मिले। इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण खजाने की तलाश में मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, ऐतिहासिक राजगढ़ पैलेस को ओबेरॉय ग्रुप द्वारा एक लक्जरी होटल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में वहां निर्माण और खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई से निकली मिट्टी को पैलेस के बाहर एक रास्ते पर डाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों की नजर मिट्टी में चमकती हुई चीजों पर पड़ी, जो सोने के सिक्के निकले।
खजाने की लूट जैसी मची होड़
जैसे ही गांव वालों को मिट्टी में सिक्के मिलने की भनक लगी, वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग अपने साथ फावड़े और अन्य उपकरण लेकर पहुंचे और मिट्टी को खोद-खोदकर सिक्के ढूंढने लगे। मौके पर ऐसा माहौल बन गया मानो सिक्कों को पाने की होड़ मची हो। हर कोई अपनी किस्मत आजमाने के लिए मिट्टी खंगालता नजर आया।
50 से 100 सिक्के मिलने का दावा
हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अब तक करीब 50 से 100 सिक्के मिल चुके हैं। ये सिक्के गांव के ही 15 से 20 लोगों के हाथ लगे हैं। लोगों का दावा है कि ये सिक्के करीब 500 साल पुराने और शुद्ध सोने के हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही सिक्कों की ऐतिहासिकता की पुष्टि की है।





