सोमवार देर रात मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक बस ने 13 पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात करीब 9:35 बजे हुआ। हादसा बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस से हुआ। बताया जा रहा है कि बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और सड़क पर पैदल चल रहे यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मुंबई फायर ब्रिगेड और BEST की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मची
हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत राजावाड़ी और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के दौरान बस एक बिजली के खंभे से भी टकरा गई, जिससे खंभा गिर गया और इलाके में और अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने बस को लोगों से टकराते हुए देखा। कुछ देर बाद बस रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के नीचे लोग फंसे हुए थे, बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और कई लोग घायल हो गए थे।
4 killed, 9 injured after BEST bus rams into pedestrians in Mumbai’s Bhandup
Read @ANI Story | https://t.co/Qh02QpuUjZ#Mumbai #Bhandup #BESTBusCrash pic.twitter.com/aaMTbxpr86
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2025
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुआ हादसा
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे का कारण फुटपाथ पर लगे ठेलों को बताया। उनका कहना है कि फुटपाथ पर जगह न होने के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर उतरना पड़ा, जिससे यह हादसा हुआ। बता दें कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ, वह बेहद भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां सब्जी मंडी भी लगती है और सस्ती सब्जी के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। इसी वजह से इलाके में अत्यधिक भीड़ रहती है और हालात और बिगड़ जाते हैं। कई बार बसों को मोड़ लेने में भी दिक्कत होती है। इस बस हादसे ने अब कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही बस की मैकेनिकल और तकनीकी जांच भी कराई जाएगी, ताकि हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सके।





