MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

संकट के समय में बिजली बिल हुए दोगुना, आम आदमी परेशान

Published:
Last Updated:
संकट के समय में बिजली बिल हुए दोगुना, आम आदमी परेशान

मंदसौर। तरुण राठौर| जिले में लोकडाउन कर्फ्यू लगा है| जिसकी वजह से व्यपार व्यवसाय पूरी तरह से बन्द है और लोग घरों में कैद है। यही वजह है कि लोगो की आर्थिक स्थिति गुजरते दिनों के साथ खराब होती जा रही है। वहीं ऐसे समय में विधुत विभाग द्वारा लोगो को जो बिजली के बिल दिए जा रहे है। वह बहुत चौकाने वाले है। जिसे देखकर लोगो की हालत और खराब हो गई है। जबकि पिछले डेढ़ महीनों से किसी भी व्यपारी ने दुकान नही खोली है। जिले का कोई भी व्यक्ति काम पर नही गया है।ऐसे में गरीब व मध्यमवर्गी लोग कहां से अपना गुजारा करे ।

संकट के समय बिजली विभाग 2 हजार के एवरेज बिल थमा रहे है। इसको लेकर जहां लोगों का कहना है कि खाने के लिए भी पैसे नही है ऊपर से ये इतना भारी भरकम बिजली का बिल कहां से लाए। वहीं व्यापारियों का कहना है कि जब हम दुकान खोल ही नही रहे है तो दुकान का बिल 2 हजार रुपए कैसे आए है। जबकि लोकडाउन के चलते न तो कोई मीटर की रीडिंग लेने आया है। इसके बाद भी इतने बिजली का बिल। जिसे भरना हमारे बस में नही है। या तो बिल भरे या घर चला ले। जबकि ऐसे समय में विधुत विभाग को बिजली के बिल माफ कर देने चाहिए पर जरूरत से ज्यादा बिल थामाये जा रहे हैं|