Thu, Dec 25, 2025

20 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, टीजर जारी, फीचर्स भी लीक, इतनी होगी कीमत, जानें सबकुछ

Published:
नया Vivo T4x 5g भारत में जल्द एंट्री ले सकता है। कंपनी ने टीज़र जारी किया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। आइए जानें स्मार्टफोन खास क्यों है?
20 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, टीजर जारी, फीचर्स भी लीक, इतनी होगी कीमत, जानें सबकुछ

इंडियन मार्केट में जल्द ही वीवो अपना नया और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश कर सकता है। कंपनी ने  नए वीवो V50 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले “Vivo T4x 5G” का टीजर जारी कर दिया है। जिसमें बड़ी बैटरी का दावा भी किया गया है। लॉन्च डेट का खुलासा भी किया है।

टीजर के मुताबिक स्मार्टफोन 20 फरवरी को भारत में एंट्री दे सकता है। इसकी बिक्री कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, shop.vivo.com और रिटेल स्टोर पर होगी। टी-सीरीज वीवो के किफायती लाइनअप में से एक है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि T4x 5G की कीमत 15000 रुपये तक हो सकती है।

दो रंगों में होगा उपलब्ध

डिवाइस काफी दिनों से सुर्खियों में है। इससे जुड़ी कई जानकारी अब तक लीक भी हो चुकी है। यह Vivo T3x 5G सक्सेसर होगा। हैंडसेट दो रंगों में उपलब्ध हो सकता है, जिसमें प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू शामिल है। ब्रांड ने अब तक डिजाइन का खुलासा नहीं किया है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

पिछली रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन डायमेंसिटी 7300 चिपसेट पर आधारित होगा। पिछला मॉडल स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 से लैस था। इसमें डायनेमिक लाइट और एक नोटिफिकेशन एलईडी भी देखने को मिल सकता है। 6500mAh या 7000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Vivo T4X

Vivo T3x से जुड़ी खास बातें

वीवो टी3x 6000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल पंच होल डिजाइन, फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 Hz  रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।