Mon, Dec 29, 2025

मुरैना में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे 8.50 लाख रुपये, घटना CCTV में कैद

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बता दें कि बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से वहां आए थे। फिलहाल, व्यापारी ने थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। पढ़ें विस्तार से...
मुरैना में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे 8.50 लाख रुपये, घटना CCTV में कैद

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, एक गुटका व्यापारी के साथ दिनदहाड़े 8.50 लाख की लूट की हुई है। पहले बदमाशों ने व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मार दिया। इसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद कर ली गई है।

गोपाल गार्डन के पास का मामला

दरअसल, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नाला न.1 गोपाल गार्डन के सामने का है। जब टक्कर मारकर बदमाश रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। बता दें कि बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से वहां आए थे। फिलहाल, व्यापारी ने थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

आरोपियों की तलाश जारी

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। रिपोर्ट दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीम का गठन किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।