MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सांप के काटने से बेटे की मौत, सदमे में पिता की भी चली गई जान

Published:
सांप के काटने से बेटे की मौत, सदमे में पिता की भी चली गई जान

नरसिंहपुर, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में एक दुखद घटना सामने आई है| जहां सांप के काटने से बेटे की मौत के बाद सदमे में पिता की भी जान चली गई | अपने बड़े बेटे की मौत की खबर पिता सहन नहीं कर पाया और गश खाकर जमीन पर गिरा, जांच की तो पता चला उनकी भी मौत हो गई| इस दुखद घटना से क्षेत्र में मातम छा गया|

जानकारी के मुताबिक, मामला तेंदूखेडा तहसील मुख्यालय तेंदूखेडा के वार्ड क्रमांक 12 का है, जहां
सागोनी ढोंगा पर रहने वाले बबलू पिता बाबूलाल ठाकुर के 10 साल के बेटे अर्जुन को बीती रात सर्प ने काट दिया था| सांप के काटने की खबर से लोग इकठ्ठा हुए और उसे नरसिंहपुर ले जाया गया| लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शरीर में हलचल महसूस हुई तो उसे तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, लेकिन यहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत बताया|

बेटे की मौत की जानकारी जैसे ही उसके पिता को लगी, पिता यह सदमा सहन नहीं कर सका और गश खाकर गिर पड़ा| असमय बबलू ठाकुर 36 वर्ष की मौत हो गई। मृतक बबलू का अर्जुन बड़ा बेटा था और उससे छोटा एक बेटा बेटी है