Tue, Dec 30, 2025

चलती कार में सनरूफ खोल रोमांस करना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका फाइन, बैंगलोर के कपल का वीडियो हो रहा वायरल

Written by:Ronak Namdev
Published:
बेंगलुरु के ट्रिनिटी रोड पर कपल का सनरूफ से रोमांस वायरल हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने ₹1,500 का फाइन ठोका, सेफ्टी नियमों की याद दिलाई। जानिए क्या है पूरा मामला
चलती कार में सनरूफ खोल रोमांस करना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने ठोका फाइन, बैंगलोर के कपल का वीडियो हो रहा वायरल

बेंगलुरु की ट्रिनिटी रोड पर 27 मई 2025 की रात एक जोड़े ने अपनी SUV की सनरूफ से बाहर निकलकर ऐसी हरकतें कीं, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं। कोरमंगला में डिनर के बाद घर लौटते वक्त इस कपल को सनरूफ से बाहर झांकते और कथित तौर पर “किसिंग” करते देखा गया। पीछे चल रहे वाहन चालकों ने ये नजारा मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिसमें कार का कर्नाटक रजिस्ट्रेशन नंबर साफ दिख रहा था।

वीडियो के वायरल होते ही बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कार मालिक को ट्रेस कर ₹1,500 का फाइन लगाया ₹1,000 खतरनाक ड्राइविंग और ₹500 पब्लिक डिसेंसी तोड़ने के लिए। पुलिस ने इसे सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया, क्योंकि सनरूफ से बाहर निकलने से हादसे का रिस्क बढ़ता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कपल की हरकत को “बेशर्मी” कहा, तो कुछ ने वीडियो शेयर करने वालों पर प्राइवेसी उल्लंघन का इल्जाम लगाया।

सनरूफ हरकत और ट्रैफिक नियम

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सनरूफ से बाहर निकलना खतरनाक ड्राइविंग माना जाता है, जो ड्राइवर और दूसरों की सेफ्टी को रिस्क में डालता है। बेंगलुरु पुलिस ने SUV के रजिस्ट्रेशन से मालिक को पकड़ा और ₹1,500 का चालान काटा। ₹1,000 का फाइन रेकलेस ड्राइविंग और ₹500 पब्लिक प्लेस पर अश्लील बिहेवियर के लिए था। पुलिस ने साफ किया कि ऐसी हरकतें न सिर्फ ट्रैफिक नियम तोड़ती हैं, बल्कि हादसों का कारण बन सकती हैं। हाल ही में बेंगलुरु में PDA से जुड़ी घटनाएं like मेट्रो में कपल की वीडियो ने सिटी में सख्त नियमों की जरूरत को हाईलाइट किया है। पुलिस अब सनरूफ मिसयूज पर नजर रख रही है, और सिटिजन्स से सेफ ड्राइविंग की अपील की है।

वायरल वीडियो और पब्लिक रिएक्शन

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। कुछ यूजर्स ने कपल को “गैर-जिम्मेदार” बताया, कहा कि सड़क पर ऐसी हरकतें हादसे बुलाती हैं। दूसरों ने वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने को गलत ठहराया, इसे प्राइवेसी का उल्लंघन कहा। X पर एक यूजर ने लिखा, “बेंगलुरु की सड़कें स्टंट के लिए नहीं हैं।” ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के सबूत से तुरंत एक्शन लिया, लेकिन ये घटना सिटी में बढ़ते PDA ट्रेंड और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को दिखाती है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि सेफ्टी और डिसेंसी का बैलेंस कैसे बने। पुलिस ने सिटिजन्स से पब्लिक प्लेस पर जिम्मेदार बिहेवियर और ट्रैफिक नियम फॉलो करने को कहा है।