MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

दिल्ली के विकास की नई रफ्तार, सीएम रेखा गुप्ता ने कालकाजी में जन सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

Written by:Vijay Choudhary
Published:
सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली आज सिर्फ विकास नहीं देख रही, बल्कि सुनियोजित, समावेशी और संवेदनशील प्रशासन की ओर भी आगे बढ़ रही है।
दिल्ली के विकास की नई रफ्तार, सीएम रेखा गुप्ता ने कालकाजी में जन सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार, 3 अगस्त को कालकाजी में एक नवीन जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राजधानी में हो रहे तीव्र विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली का चेहरा अब बदल रहा है और यह बदलाव हर गली और मोहल्ले में दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता यह है कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं आसान, पारदर्शी और तेज़ तरीके से मिलें। जन सेवा केंद्र उसी दिशा में एक अहम कदम है।” यह केंद्र आम नागरिकों के लिए एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

‘नारी शक्ति’ को समर्पित आयोजन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि यह उद्घाटन समारोह ‘नारी शक्ति’ को समर्पित है। उन्होंने कहा, “दिल्ली का नेतृत्व आज तीन महिला नेताओं के हाथों में है, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक। यह इस बात का संकेत है कि महिलाओं का सशक्तिकरण अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक यथार्थ बन चुका है।” उन्होंने ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा रॉय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बीते 30 वर्षों से जनसेवा में सक्रिय हैं और उनका समर्पण आने वाले नेताओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने इसे “ट्रिपल इंजन सरकार की ताकत” बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने जो विश्वास दिखाया है, वह अब धरातल पर दिखाई देने लगा है।

तेज़ी से बदल रहा है दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीते पांच महीनों में दिल्ली में सीवरेज, जल निकासी, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और प्रदूषण नियंत्रण जैसे बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों का साफ असर अब लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में दिखाई दे रहा है। रेखा गुप्ता ने कहा, “किसी भी महानगर के विकास की असली कसौटी उसकी मूलभूत सुविधाएं होती हैं। हम हर नागरिक की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से लेकर, उन्हें सुलझाने के लिए तत्पर हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में नियमित निरीक्षण और कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा रहा है ताकि सरकारी सेवाएं और अधिक कुशल बन सकें।

दिल्ली अब बनेगा ’24×7 शहर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने भाषण में यह महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि दिल्ली के बाजार अब 24×7 खुले रह सकेंगे, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा। इसके लिए सरकार “सिंगल विंडो सिस्टम” लागू करेगी, ताकि व्यापारियों को लाइसेंस और अन्य कागजी कार्यवाही के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा, “हमारे शहर के व्यापारी लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे। अब समय आ गया है कि हम दिल्ली को ‘ग्लोबल सिटी’ की तरह विकसित करें, जहां व्यापार, पर्यटन और सुविधाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हों।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार व्यापार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए लगातार सुधारों पर काम कर रही है और अगले कुछ महीनों में इसके और ठोस परिणाम देखने को मिलेंगे।

हर छोटे विकास कार्य को मिलेगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के नागरिकों की छोटी-छोटी आकांक्षाओं को भी उतनी ही गंभीरता से ले रही है जितनी बड़ी परियोजनाओं को। चाहे वह नाली की सफाई, गली की मरम्मत, या जल निकासी की समस्या हो, सरकार हर मोर्चे पर सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के विजन को दोहराते हुए कहा कि दिल्ली सरकार भी उसी दिशा में “विकसित दिल्ली” की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। जन सेवा केंद्र का यह उद्घाटन न केवल दिल्ली सरकार की सेवा भावना का प्रतीक है, बल्कि राजधानी को एक आधुनिक, तकनीकी रूप से सक्षम और नागरिकोन्मुख शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली आज सिर्फ विकास नहीं देख रही, बल्कि सुनियोजित, समावेशी और संवेदनशील प्रशासन की ओर भी आगे बढ़ रही है।