MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

7.50 लाख कर्मचारियों को CM का रक्षाबंधन का तोहफा, प्रस्ताव को मंजूरी, मिलेगा बोनस का लाभ

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
7.50 लाख कर्मचारियों को CM का रक्षाबंधन का तोहफा, प्रस्ताव को मंजूरी, मिलेगा बोनस का लाभ

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। पुरानी पेंशन बहाली के बाद राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने 7.50 लाख कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत राज्य सरकार प्रदेश के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को बीमा पाॅलिसी पर बोनस देगी।  राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों को उनकी बीमा पॉलिसी पर वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े.. राज्य के लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा राखी का तोहफा! फिर बढ़ेगा DA, एरियर का भी होगा भुगतान, जानें अपडेट्स

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बोनस देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।Gove

यह भी पढ़े.. CG Weather:नदी-नाले उफान पर, 15 जुलाई तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी, जानें शहरों का हाल

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान सरकारी कर्मचारी बीमा नियम-1998 के तहत निदेशक, बीमा की ओर से करवाए गए एक्चुरीअल मूल्यांकन की रिपार्ट में वर्ष 2019-20 के लिए एण्डोमेंट पॉलिसी के लिए 90 रूपए प्रति हजार तथा आजीवन पॉलिसी के लिए 112.5 रूपए प्रति हजार की दर से साधारण रिवर्सनरी बोनस देने की अनुशंसा की है।बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भी इसी दर से बोनस देने की अनुशंसा की गई थी।इसके अतिरिक्त अगला मूल्यांकन परिणाम घोषित होने तक भी इसी दर पर अंतरिम बोनस देने और टर्मिनल बोनस की दर 4 रू प्रति हजार रखने की भी अनुशंसा की गई है।