MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

ओबीसी के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की मांग; तेलंगाना कांग्रेस के नेता दिल्ली के लिए रवाना, बड़ी तैयारी

Written by:Mini Pandey
Published:
कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से पांच से सात अगस्त तक दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है।
ओबीसी के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की मांग; तेलंगाना कांग्रेस के नेता दिल्ली के लिए रवाना, बड़ी तैयारी

तेलंगाना में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस तीन दिवसीय अभियान में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर, सुश्री सीथाक्का, कई विधायक और पिछड़ा वर्ग संघ के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह अभियान सामाजिक न्याय के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण के अनुरूप, तेलंगाना में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों की जनसंख्या का आकलन करने के लिए व्यापक घर-घर सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण के आधार पर उप-समिति, मंत्रिमंडल और विधानसभा ने 42 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी, जिसे राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है।

मुसलमानों के नाम पर रोकने की कोशिश

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन किया था, लेकिन अब दिल्ली में इसे मुसलमानों के नाम पर रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक न्याय के समर्थकों से इस अभियान में शामिल होकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपील की।

कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से पांच से सात अगस्त तक दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। पार्टी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का संकल्प लिया है।