Mon, Dec 29, 2025

कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ा गिफ्ट, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 4 महीने का एरियर भी मिलेगा, जानें कब खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों का 2 फीसदी डीए बढ़ा दिया है।इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ा गिफ्ट, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 4 महीने का एरियर भी मिलेगा,  जानें कब खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

AP Employees DA Hike : अरूणाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।केन्द्र सरकार के बाद अब राज्य की पेमा खांडू सरकार ने अपने कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते / महंगाई राहत में वृद्धि कर दी है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़ाकर 55% पहुंच गया है।

नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी ऐसे में जनवरी से अप्रैल 2025 तक के एरियर का भुगतान नकद मई की सैलरी के साथ किया जाएगा, जो जून में मिलेगी। इससे 68,000 कर्मचारी और 33,000 पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

सीएम ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी

  • सीएम पेमा खांडू ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी! अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे 1 जनवरी, 2025 से मूल वेतन और पेंशन की दर 53% से बढ़कर 55% हो जाएगी।
  • इस कदम से राज्य में सेवारत AIS अधिकारी, प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के कर्मचारी और राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
  • जनवरी-अप्रैल 2025 तक बकाया राशि का भुगतान नकद में किया जाएगा। संशोधित दरें मई 2025 से मासिक संवितरण में दिखाई देंगी।कुल वित्तीय परिव्यय 14 महीनों में 73.22 करोड़ रुपये।कर्मचारी कल्याण और मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक कदम आगे।
  • जनवरी से अप्रैल 2025 तक की चार महीने की अवधि के लिए, डीए के लिए वित्तीय निहितार्थ 20.80 करोड़ रुपये (5.20 करोड़ रुपये प्रति माह) और डीआर के लिए 0.12 करोड़ रुपये (0.03 करोड़ रुपये प्रति माह) है, जो कुल 20.92 करोड़ रुपये है।

अबतक इन राज्यों का बढ़ चुका है DA

  • केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और राहत की दरों में 2% की वृद्धि कर दी, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है। केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों ने भी डीए वृद्धि की घोषणा करना शुरू कर दिया है।
  • अबतक राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश ,हरियाणा, गुजरात,असम, उत्तराखंड और ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों पेंशनरों का DA बढ़ा दिया है।नई दरें जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी, ऐसे में 3 महीने का एरियर अप्रैल की सैलरी जो कि मई में मिलने वाली है, इसमें कर्मचारियों की सैलरी व पेंशनर्स की पेंशन में बढ़े हुए डीए/डीआर का लाभ भी मिलेगा।