बढ़ती ठंड, घना कोहरा और शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में जिला प्रशासन ने कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में अलग-अलग जिलों के जिलाधिकारी द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा की है। शिक्षकों को 30 दिसंबर तक अपने सभी विभागीय कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अवकाश छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए लागू रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों में शीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई है, इसी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 शहरों में दिन के तापमान में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में भी शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के इन जिलों में स्कूल बंद
- बरेली डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बीएसए डॉ. विनीता ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी बोर्ड के परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित किया है। हालांकि विभागीय कार्य के लिए सभी शिक्षक स्कूल में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मौजूद रहेंगे।
- मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के लिए 30 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की है। इस दौरान अध्यापक और कार्यालय कर्मचारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्कूल में उपस्थित रह कर आवश्यक कार्य पूरा करेंगे।
- गोरखपुर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद मे 12वी तक के विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया हैं। आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- संभल में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कक्षा नर्सरी से 12वीं तक समस्त स्कूल में दिनांक 29 व 30 दिसंबर को अवकाश घोषित किया है। यह आदेश जिलाधिकारी राजेंद्र पेशिया द्वारा दिया गया है।
- रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार 29 और 30 दिसंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने अवकाश घोषित किया है। यह छुट्टी सभी बोर्ड के सभी स्कूलों के कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र और छात्राओं के लिए लागू रहेगी।
- उन्नाव में नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में सुबह 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक शिक्षण कार्य होगा।
- हरदोई जिले में सभी बोर्ड के स्कूल में सोमवार को अवकाश रहेगा। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8वीं तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने 29 दिसम्बर को कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।
- मुजफ्फरनगर में 29 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे । मऊ और चंदौली डीएम द्वारा कक्षा 8वीं तक के समस्त स्कूल 29 एवं 30 दिसंबर को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
- पीलीभीत जनपद के कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने 2 दिन ( सोमवार-मंगलवार) का अवकाश घोषित किया है। बलिया में भी 29 और 30 दिसंबर को समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है ।
- लखनऊ में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा-12वीं तक संचालित सभी परिषदीय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय,सहायता प्राप्त विद्यालय व सभी बोर्डो से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
- आगरा में भी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में 1 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
उत्तराखंड व बिहार में भी स्कूल में छुट्टी
- भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुई जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने जनपद में 29 दिसंबर को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 12वीं तक के छात्र छात्राओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
- बिहार के शेखपुरा जिला अधिकारी शेखर आनंद ने नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 31 दिसंबर तक शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित कर दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है। कक्षा 6 से ऊपर के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगी।
- नालंदा डीएम कुंदन कुमार ने कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए 31 दिसंबर तक अवकाश का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 10वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू रहेगा। डीएम ने निर्देश दिया है कि यह आदेश जिले के सभी संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा और प्रबंधन को इसका कड़ाई से पालन करना होगा।
- भोजपुर जिलाधिकारी ने सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। इस अवधि में नर्सरी, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
- भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कोचिंग संस्थान सहित) में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि कक्षा 9वीं से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच संचालित होंगी। बोर्ड एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।
DM ORDER COPY







