शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर में जीएसटी सुधारों को लागू करने की घोषणा की। इन सुधारों के तहत 390 से अधिक उत्पादों पर जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कटौती की गई है जिसका उद्देश्य खाद्य, स्वास्थ्य, आवास और अन्य क्षेत्रों में आम लोगों की बचत को बढ़ाना है।
शाह ने कहा कि ये जीएसटी कटौती खाद्य और घरेलू सामान, आवास निर्माण, ऑटोमोबाइल, कृषि, सेवाओं, खिलौनों, खेल और हस्तशिल्प, शिक्षा, चिकित्सा और बीमा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व राहत प्रदान करेगी। उन्होंने इसे नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों, खासकर माताओं और बहनों के लिए मोदी सरकार का उपहार बताया, जो लोगों के जीवन में खुशी और आर्थिक बचत लाएगा।
नवरात्रि की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इसे स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव के साथ यह नवरात्रि विशेष है, जो भारतीय उत्पादों को प्रोत्साहन देगा। पीएम ने नागरिकों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की।
नौ रातों का पवित्र हिंदू त्योहार
शारदीय नवरात्रि नौ रातों का पवित्र हिंदू त्योहार है, जो देवी दुर्गा की दिव्य शक्ति का उत्सव मनाता है। इस दौरान भक्त उपवास, भक्ति भजनों और गरबा-डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में भाग लेते हैं। यह त्योहार 2 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा के साथ समाप्त होगा और जीएसटी राहत इसे और खास बना रही है।





