Tue, Dec 23, 2025

पश्चिम बंगाल में चुनावी संग्राम, हुमायूँ कबीर ने बनाई नई पार्टी, ममता बनर्जी को दी चुनौती

Published:
हुमायूँ कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद अब नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया है। ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा है। कहा कि, "अब वह पहले जैसी नहीं हैं।" 
पश्चिम बंगाल में चुनावी संग्राम, हुमायूँ कबीर ने बनाई नई पार्टी, ममता बनर्जी को दी चुनौती

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव ने पहले राजनीतिक हलचल जारी है। टीएमसी के सस्पेंडेड विधायक हुमायूँ कबीर ने 22 दिसंबर सोमवार को बेलडांगा में नई पार्टी लॉन्च कर दी है। जिसका नाम “जनता उन्नयन पार्टी” रखा गया है। इसी के साथ उन्होनें ममता बनर्जी और बीजेपी को चेतावनी भी दी है। 6 सीटों के लिए कैंडीडेट्स के नाम भी घोषित किए गए हैं।

पार्टी के अध्यक्ष हुमायूँ कबीर हैं। वह मुर्शिदाबाद जिले के रेजनीनगर और भरतपुर सीट से 2026 में चुनाव लड़ेंगे। खड़गपुर ग्रामीण विधानसभा से हाजी इमरान हुसैन, भागावांगोला सीट से हुमायूं कबीर हुमायूं कबीर (नाम समान लेकिन अलग व्यक्ति), रानी नगर से हुमायूं कबीर (नाम समान लेकिन व्यक्ति अलग), हरिमापुर से वाहिदूर रहमान, मुर्शिदाबाद से मनीषा पांडे और बॉइशनोब नगर विधानसभा सीट से मुशकेरा बीबी को कैंडीडेट्स बनाया गया है।

‘शून्य पर आ जाएगी TMC’- हुमायूँ कबीर ने कहा

टीएमसी से सस्पेंड किए गए विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि, “2011 में टीएमसी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में मुर्शिदाबाद में टीएम केवल एक ही सीट जीत पाई थी। जबकि 14 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी। मैं ममता बनर्जी को सीधा चुनौती देना चाहता हूं कि। हम टीएमसी को जीरो पर कर देंगे” उन्होनें बीजेपी को भी चेतावनी दी है। और कहा, “अगर वे 200 सीटों पर उम्मीदवार उतरते हैं, तो हम 100 सीटों पर जीतकर दिखाएंगे।”

मोहन भागवत और RSS को लेकर कही ये बात 

हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरएसएस के साथ संबंध रखने की आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, “मोहन भागवत 15 दिनों में के लिए बंगाल आए थे। वह दोबारा यहां कैसे आ गए? उन्हें यहां आने के लिए राज्य सरकार की इजाजत चाहिए। सरकार की मदद मिलने पर RSS शाखाएं 558 से बढ़कर 12 हजार से अधिक हो गई है।”

बाबरी मस्जिद बनने पर मोहन भागवत ने मुर्शिदाबाद में दंगे का अंदाजा लगाया था। जिसे लेकर जनता उन्नयन पार्टी के अध्यक्ष हुमायूँ कबीर ने कहा कि, “हम ऐसा कुछ नहीं होने देंगे।”