Mon, Dec 22, 2025

गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, 50 में से 30 सीटों पर जमाया कब्जा, प्रधानमंत्री मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
22 दिसंबर को गोवा जिला पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा ने 50 में से 30 सीटों पर कब्जा जमाया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि गोवा सुशासन के साथ खड़ा है।
गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, 50 में से 30 सीटों पर जमाया कब्जा, प्रधानमंत्री मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में जीत के बाद अब गोवा में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने परचम लहरा दिया है। 22 दिसंबर को राज्य के जिला पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा ने 50 में से 30 सीटों पर कब्जा जमाया है। तो वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर ही सिमट के रह गई। जबकि 5 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। MGP और RGP को दो-दो सीटों पर जीत मिली है जबकि GFP के खाते में एक सीट आई है।

सुशासन के साथ खड़ा है गोवा- प्रधानमंत्री मोदी

गोवा जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि गोवा सुशासन के साथ खड़ा है। गोवा प्रगतिशील राजनीति के साथ खड़ा है। मैं राज्य के अपने बहनों और भाइयों को ज़िला पंचायत चुनावों में BJP–MGP (NDA) परिवार को मज़बूत सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद देता हूँ। इससे गोवा के विकास के लिए हमारी कोशिशों को और ज़्यादा ताकत मिलेगी। हम इस शानदार राज्य के लोगों के सपनों और उम्मीदों को पूरा करने के लिए कमिटेड हैं। हमारे मेहनती NDA कार्यकर्ताओं ने ज़मीन पर बहुत अच्छा काम किया है, जिसकी वजह से यह नतीजा मिला है।

अमित शाह ने किया गोवा के लोगों का शुक्रिया

अमित शाह ने गोवा में मिली बीजेपी की जीत पर राज्य के लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही मुख्यंत्री प्रमोद सावंत और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दामू नाइक समेत सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार के हर लेवल पर, जहां भी मौका मिलता है, लोगों की पूरी लगन से सेवा करता है और यह नतीजा हमारी कोशिशों पर लोगों की मुहर है।

गोवा जिला पंचायत में बीजेपी की जीत पर जेपी नड्डा का ट्वीट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मैं गोवा के लोगों को BJP–MGP (NDA) पर भरोसा करने और जिला पंचायत चुनावों में हमें मजबूत जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह जबरदस्त जीत लोगों के अच्छे शासन, विकास पर आधारित नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार में विश्वास को दिखाती है। मैं सीएम प्रमोद सावंत, राज्य बीजेपी अध्यक्ष दामू नाइक को बधाई देता हूँ,और PM मोदी का संदेश हर घर तक पहुँचाने के लिए हर NDA कार्यकर्ता की तारीफ करता हूं।

योगी आदित्यनाथ ने दी जीत की बधाई

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि गोवा के लोगों को दिल से बधाई और गोवा जिला पंचायत चुनाव 2025 में इस अहम जीत के लिए हमारे समर्पित NDA कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और आपकी काबिल लीडरशिप में, गुड गवर्नेंस और प्रगतिशील राजनीति की सोच लोगों का भरोसा जीत रही है। BJP-MGP (NDA) की जीत हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण, अनुशासन और पक्के इरादे की झलक है, जिनकी जमीनी स्तर पर लगातार कोशिशों ने लोगों का भरोसा मजबूत किया है।

बता दें कि गोवा की 50 सीटों के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के 200 से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था। जिला पंचायत चुनाव 2027 के नतीजों को 2027 विधानसभा चुनावों से का सेमीफाइनल माना जा रहा है। गोवा में जिला पंचायत चुनावों में 70.81 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिला पंचायत चुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस, आप, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP), और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने कैंडिडेट उतारे थे।