Wed, Dec 24, 2025

मध्य प्रदेश : 22 जिलों में घना कोहरा, कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे , पचमढ़ी सबसे ठंडा, बुधवार से बदलेंगे मौसम के मिजाज

Written by:Pooja Khodani
Published:
प्रदेश के कई हिस्सों में अभी दो तीन दिन ठंड का असर बना रहेगा और सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा ।फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं और ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
मध्य प्रदेश : 22 जिलों में घना कोहरा, कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे , पचमढ़ी सबसे ठंडा, बुधवार से बदलेंगे मौसम के मिजाज

MP Weather Forecast : उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश को ठिठुरा दिया है।सोमवार को प्रदेश के 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री पहुंच गया। विंध्य और महाकौशल अंचल में शीत लहर का असर देखने को मिला। ग्वालियर-चंबल संभाग में तो घने कोहरे के चलते सुबह दृश्यता 50 मीटर से कम रही।घने कोहरे के चलते सड़क, हवाई और रेल यातायात प्रभावित हुआ।मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार- गुरुवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क होने लगेगा।

इन जिलों में छाया रहा घना कोहरा

मंगलवार सुबह ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के 22 जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया। ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा और सीधी में तो शीत लहर की स्थिति बनी रही। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, रायसेन, विदिशा, शाजापुर और आगर-मालवा सहित कई शहरों में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, सीधी, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। इससे पहले सोमवार को भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, जबलपुर में 9 डिग्री और ग्वालियर में 11.3 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़, खजुराहो, सतना, बैतूल, मंडला, रायसेन और सागर में तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहा।

24-25 दिसंबर से साफ होगा मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य एवं ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी पवन प्रवाह के स्तरों में एक द्रोणिका (ट्रफ) के रूप में स्थित है, जिसकी धुरी माध्य समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी की ऊँचाई पर, लगभग देशांतर 64° पूर्व से अक्षांश 29° उत्तर के उत्तर में स्थित है। उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140 नॉट्स की कोर हवाओं के साथ नॉर्थवेस्ट इंडिया में बनी हुई है। 24 और 25 दिसंबर को अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है। रात के तापमान में गिरावट जारी रहने का अनुमान है।

MP Weather Forecast