रॉबर्ट वाड्रा द्वारा प्रियंका गांधी को ‘प्रधानमंत्री बनाने की मांग’ पर दिए गया बयान के बाद से सियासी हलकों में हलचल है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस का भीतरी द्वंद्व करार दिया है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव के परिवार में जिस तरह आपसी द्वंद्व है, वही अब कांग्रेस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच भी शुरु हो गया है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कहने के बाद से ये मामला सुर्खियों में है। उनके बयान पर भी बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस में राहुल गांधी पर किसी को भरोसा नहीं है और उन्हें उनकी ही पार्टी में समर्थन नहीं मिल रहा है।
इमरान मसूद ने की थी प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग
ये पूरा मामला बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद शुरू हुआ। इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह गाज़ा जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर तो बोलती हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप हैं। इस आरोप के जवाब में इमरान मसूद ने कहा था कि यदि प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री होतीं तो इंदिरा गांधी की तरह सख्त जवाब दिया जाता और भारत विरोधी गतिविधियों को किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाता।
रॉबर्ड वाड्रा ने प्रियंका को पीएम फेस बनाने का समर्थन किया
इसके बाद रॉबर्ड वाड्रा ने भी अपनी पत्नी प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने का समर्थन किया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “उनका राजनीतिक भविष्य बेहद उज्ज्वल है”। उन्होंने कहा कि प्रियंका जनता की बात को समझती हैं और मुद्दों पर साहस के साथ बोलती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी मांगें “हर जगह से आ रही हैं”। कुछ लोग तो यह भी चाहते हैं कि वह स्वयं राजनीति में आएं, लेकिन फिलहाल मुख्य ध्यान जनहित के वास्तविक मुद्दों पर होना चाहिए।
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके बाद अब बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह लालू प्रसाद यादव के परिवार में तेजप्रताव यादव और तेजस्वी यादव के बीच द्वंद्व है..कांग्रेस में भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बीच द्वंद्व शुरु हो गया है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने तंज कसा कि जिस प्रकार बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बन गए थे, वैसे ही कांग्रेस में कोई भी प्रधानमंत्री पद का चेहरा बन जाए। बीजेपी नेता ने कहा कि ‘आने वाले पचास साल तक बीजेपी ही सत्ता में रहने वाली है। लेकिन सपने देखने का अधिकार सबको है, वो भी सपने देखें।’ इस तरह उन्होंने कांग्रेस में अंदरूनी टकराव का आरोप लगाते हुए कहा है कि भले ही वहां कोई भी प्रधानमंत्री पद का चेहरा बन जाए लेकिन उनका ये सपना पूरा होने वाला नहीं है।





