MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

IPS Transfer: दो राज्यों में चली तबादला एक्सप्रेस, पुलिस विभाग में फेरबदल, 10 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, यहाँ देखें लिस्ट 

Published:
दो राज्यों में आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजीपी, डीसीपी समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव हुआ है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?
IPS Transfer: दो राज्यों में चली तबादला एक्सप्रेस, पुलिस विभाग में फेरबदल, 10 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर, यहाँ देखें लिस्ट 

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। दोनों राज्यों में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। गुरुवार को यूपी में तीन आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं हरियाणा में बुधवार को देर रात 7 आईपीएस और तीन एसपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (IPS Transfer) हुआ है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने का निर्देश भी दिया गया है।

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की एडीजी मुथा अशोक जैन को एडीजी गोरखपुर जोन के पद पर नियुक्त किया है। पुलिस महानिदेशक एवं सीएमडी उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम पद पर कार्यरत पीसी मीणा को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी पद पर कार्यरत गोरखपुर जोन डॉ एस प्रताप को पुलिस महानिदेशक एवं सीएमडी उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के पद पर भेजा गया है।

हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी 

  • आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार रॉय डीजी/रेलवे और कमांडो पंचकूला को स्थानांतरित करके कमांडेंट जनरल होमगार्ड एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • राकेश कुमार आर्य, आईजीपी कानून एवं व्यवस्था को आईजी राज्य अपराध शाखा हरियाणा के पद पर नियुक्ति मिली है।
  • बी. सतीश बालन, आईजीप/आईआरबी को स्थानांतरित करके  आईजीपी/एसटीएफ, भोंडसी पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें भोंडसी आईजीपी/जेल हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
  • मनीष चौधरी आईजीपी/ सीआईडी हरियाणा को पुलिस महानिदेशक रेलवे एवं कमांडो पद का प्रभार मिला है।
  • अशोक कुमार आईजीपी/साउथ रेंज, रेवाड़ी को  आईजी/पीटीसी सुनारिया रोहतक के पद पर नियुक्ति मिली है।
  • सिमरदीप सिंह को पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था और आईजीपी/आईआरबी भोंडसी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • नाज़नीन भासीन  को आईजीपी साउथ रेंज/ रेवाड़ी और आईजीपी/आरटीसी भोंडसी पद पर भेजा गया है।

इन एचपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

एचसीएस अधिकारी भारती डबास को एसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर नियुक्ति मिली है। अनिल कुमार एससी/ एसबीएच को डीसीपी, गोहाना सोनीपत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तान्या सिंह को डीएसपी हरियाणा मानव अधिकार आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है।