अहमदाबाद: कुवैत से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान के अंदर बम होने की धमकी मिली। विमान में मिले एक टिश्यू पेपर पर लिखे नोट में फ्लाइट को हाईजैक कर उड़ाने की बात कही गई थी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया। विमान में करीब 180 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-1728 में हुई। जैसे ही क्रू सदस्यों को धमकी भरा नोट मिला, उन्होंने तत्काल पायलट-इन-कमांड को सूचित किया। इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को निकटतम हवाई अड्डे, अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।
एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाशी
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गईं। CISF, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सभी 180 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर टर्मिनल के एक अलग हिस्से में रखा गया।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमान के हर कोने की सघन जांच की। यात्रियों के सामान, सीटों, ओवरहेड बिन्स, कॉकपिट और कार्गो एरिया की गहन तलाशी ली गई। सभी यात्रियों की पहचान और उनके दस्तावेजों का भी दोबारा सत्यापन किया गया।
यात्रियों में घबराहट, एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी
अचानक हुई इस घटना से कुछ यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शांत कराया और जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और एंट्री-एग्जिट गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस आपातकालीन स्थिति के कारण एयरपोर्ट की सामान्य गतिविधियों पर भी कुछ समय के लिए असर पड़ा। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां नोट लिखने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।





