Hindi News

सोनमर्ग में 27 जनवरी की रात आया भीषण हिमस्खलन, CCTV फुटेज में दिखी बर्फ की ‘दीवार’

Written by:Banshika Sharma
Published:
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार देर रात एक विनाशकारी हिमस्खलन हुआ, जिसका डरावना वीडियो सामने आया है. भारी बर्फबारी के बीच हुई इस घटना में कई इमारतें चपेट में आ गईं, लेकिन पहले से की गई तैयारी के कारण किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.
सोनमर्ग में 27 जनवरी की रात आया भीषण हिमस्खलन, CCTV फुटेज में दिखी बर्फ की ‘दीवार’

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 की देर रात एक भीषण हिमस्खलन (Avalanche) हुआ. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. हालांकि, सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि प्रशासन के अनुसार इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. यह हिमस्खलन ऐसे समय पर हुआ है जब पूरी कश्मीर घाटी भारी बर्फबारी से जूझ रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

घटना के बाद सामने आए एक CCTV फुटेज ने तबाही की भयावहता को दिखाया है. वीडियो में बर्फ का एक विशाल सैलाब पहाड़ से नीचे की ओर आता और कुछ ही सेकंड में कई इमारतों को अपनी चपेट में लेता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों में चिंता बढ़ गई है.

CCTV में कैद हुआ तबाही का मंजर

यह घटना मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में रात करीब 10:12 बजे दर्ज की गई. स्थानीय CCTV कैमरों में कैद हुए फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे बर्फ की एक विशाल दीवार तेज गति से नीचे आई. इसने अपने रास्ते में आने वाले कई ढांचों को पूरी तरह से ढक लिया. यह दृश्य इतना भयावह था कि इसने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया.

बड़ा हादसा टला, प्रशासन की सतर्कता आई काम

अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर बर्फ की परत अस्थिर हो गई थी. यही अस्थिर बर्फ अचानक खिसककर नीचे आ गई. सोनमर्ग लगभग 2,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसे सर्दियों में हिमस्खलन के लिए एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. गनीमत यह रही कि जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा, उन्हें प्रशासन ने पहले ही एहतियातन खाली करा लिया था. इसी सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी की जान नहीं गई.

घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. इसके चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई प्रमुख सड़कें बंद हैं. प्रशासन ने ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.