Thu, Dec 25, 2025

कब तक जारी होगी PM Kisan योजना की 22वीं क‍िस्‍त? कब खाते में आएंगे पैसे? किन कारणों से अटक सकती है राशि? जानें सबकुछ

Written by:Pooja Khodani
Published:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हर चार महीने के अंतराल पर केंद्र सरकार 2000 रुपये की किस्त जारी करती है। इस योजना के तहत अब तक 21 किस्तें जारी हो चुकी है और अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है।
कब तक जारी होगी PM Kisan योजना की 22वीं क‍िस्‍त? कब खाते में आएंगे पैसे? किन कारणों से अटक सकती है राशि? जानें सबकुछ

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan 22nd Installment Update : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है। इस योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं। यह राशि हर 4 माह में 3 समान किस्तों में 2-2 हजार के रूप में दी जाती है। यह पैसा डीबीटी के जरिए सीधा किसानों के खाते में केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इस योजना का उन किसानों को मिलता है,जिनका ज़मीन का विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है और जो भारत का नागरिक हैं। अबतक योजना की 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है। आइए जानते है अगली किस्त कब तक जारी हो सकती है।

फरवरी 2026 में आ सकती है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त

  • पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। नियम के मुताबिक, 4 महीने के हिसाब से देखें तो 22वीं किस्त का समय फरवरी 2026 में पूरा होगा। हालांकि अभी फाइनल डेट को लेकर कोई अधिकारिक बयान या जानकारी सामने नहीं आई है।
  • पिछले वर्षों की किस्तों के समय को देखें तो अधिकतर भुगतान फरवरी से मार्च के बीच ही किया गया है। इसी पैटर्न के आधार पर संभावना जताई जा रही है कि फरवरी-मार्च 2026 में कभी भी अगली किस्त जारी की जा सकती है। किस्त की तारीख केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर ही तय मानी जाएगी
  • बीती 19 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 21वीं किस्त के 18,000 करोड़ रुपए जारी किए थे। किसानों को सलाह है कि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें, ताकि कोई जरूरी जानकारी छूट न जाए।

पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त चाहिए तो जल्द पूरे कर लें ये सारे काम

  • नियम के तहत, पीएम किसान योजना में e KYC पूरा करना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अबतक e KYC नहीं कराई है वे जल्द से जल्द करा लें, अन्यथा उनके खाते में किस्त की राशि नहीं आएगी। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि बिना e KYC के किसी भी किसान के खाते में किस्त का भुगतान नहीं होगा।किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर विजिट करके या आधिकारिक पोर्टल के जरिए भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
  • इसके अलावा भूलेखों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी पूरा होना जरूरी है, अन्यथा किस्त के पैसे अटक सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा सकते हैं।
  • अगर कोई किसान अपात्र होने के बाद भी गलत तरीके से योजना में आवेदन करता है तो ऐसे लोगों की पहचान कर उनका योजना से नाम हटा दिया जाता है। इसलिए सिर्फ पात्र लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाता है।

हेल्पलाइन नंबर्स

किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in, हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

घर बैठें कैसे करें eKYC

  • स्टेप 1: सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 5: अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें।

कैसे बनवाएं फार्मर आईडी

  • सबसे पहले यूजर आईडी बनाएं। फिर अपने राज्य के AgriStack Portal पर जाएं।
  • यहां से Create New User पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर डालकर KYC प्रोसेस पूरा करें।
  • शर्तों को अच्छे से पढ़ें और उन पर टिक करके सबमिट कर दें
  • अब आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP से इसे वेरिफिकेशन करें।
  • मोबाइल नंबर दोबारा डालकर OTP वेरिफाई करें। नया पासवर्ड बनाएं और सेव कर लें।
  • इतना करते ही अब आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार हो जाएगा।

फार्मर ID के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसकी जगह आप चाहें तो OTP के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब अकाउंट डिटेल्स डालें। Farmer Type में Owner चुनें।
  • Fetch Land Detail पर क्लिक करें। खसरा नंबर और जमीन का पूरा डिटेल्स डालें।
  • अगर एक से ज्यादा खेत हैं, तो सभी की जानकारी दें।
  • अब वेरिफिकेशन के बाद Social Registry Tab ओपन कर लें।
  • फैमिली आईडी या राशन कार्ड की जानकारी भी भरें।
  • इसके बाद Department Approval में Revenue Department सेलेक्ट करें।
  • अब Consent पर टिक करें और डिजिटल साइन करें।

PM KISAN YOJANA: लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।अब farmer corner पर क्लिक करें।
  • फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां beneficiary list के विकल्प का चयन करें।इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
  • इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी।
  • लिस्‍ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे।