प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगम में बजट पर अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की राय जानने के लिए उनसे मुलाकात करने वाले हैं। इस मीटिंग के दौरान नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी, सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम के दूसरे सदस्य मौजूद रहेंगे। बजट के पूर्व हो रही इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फिलहाल चल रही भू राजनीतिक अनुष्ठान और अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% तारीफ के बीच 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम देश में ढांचा गलत बदलाव लाने की तरीकों पर एक्सपर्ट्स की सुझाव लेंगे ताकि 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो सके।
किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार पैदा करने, एक्सपोर्ट्स बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने, स्किल डेवलपमेंट बढ़ाने और वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी के साथ कृषि के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट से इस तरह की बातचीत बजट से पहले होना, इसकी तैयारी का संकेत है। इस बैठक का मकसद फैसला फाइनल करने से पहले अलग-अलग तरह के इनपुट उसमें शामिल करना है।
क्या है सरकार का विजन
देश को लेकर सरकार के मिशन की बात करें तो लक्ष्य भारत को शिक्षा, हेल्थ केयर, ट्रांसपोर्ट, प्रोफेशनल सर्विस, टूरिज्म और AI जैसे क्षेत्रों में विकास कर ग्लोबल सर्विस दिग्गज बनाने का है।





