उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। पहले उन्होंने अभिनेता सलमान खान को ‘देशद्रोही’ बताते हुए फांसी देने की मांग की, लेकिन जब इस पर विवाद बढ़ा तो वे अपने बयान से पलट गए। अब उनका कहना है कि उन्होंने गलती से सलमान खान का नाम ले लिया था, जबकि उनके निशाने पर शाहरुख खान थे।
मंत्री के इस बदलते बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। सलमान और शाहरुख खान के प्रशंसक भी इस टिप्पणी से नाराज हैं।
Minister Thakur Raghuraj Singh backtracked from his statement, saying, “I called Shah Rukh Khan, not Salman Khan, a traitor.” https://t.co/VC2rbv5CyO
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) January 15, 2026
पहले सलमान खान पर साधा था निशाना
मामले की शुरुआत तब हुई जब ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में एक दौरे के दौरान सलमान खान पर विवादित टिप्पणी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है और उन्हें वहीं भेज देना चाहिए।
“हिंदुस्तान के लोगों से पैसा कमाता है, और समर्थन पाकिस्तान का करता है। ऐसा व्यक्ति समाज में देशद्रोही है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।” — ठाकुर रघुराज सिंह (पुराना बयान)
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई और उनकी चौतरफा आलोचना होने लगी।
विवाद के बाद बदला बयान
बयान पर विवाद बढ़ता देख मंत्री रघुराज सिंह का एक नया वीडियो सामने आया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह सलमान खान की नहीं, बल्कि शाहरुख खान की बात कर रहे थे।
अपने नए बयान में उन्होंने कहा, “सलमान खान एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन शाहरुख खान देशद्रोही हैं, क्योंकि वह पाकिस्तान के प्रति मदद की सोच रखते हैं।” इस तरह उन्होंने अपना निशाना सलमान से बदलकर शाहरुख पर साध दिया।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
मंत्री के बयान बदलने पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कस रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी कैसे कर सकते हैं। हालांकि, मंत्री ने अपने बयान में बदलाव तो किया है, लेकिन उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए कोई माफी नहीं मांगी है, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।





