MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Goa घूमने जाना है? IRCTC आपको दे रहा है एक बेस्ट ऑप्शन, यहां देखें टूर डिटेल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Goa घूमने जाना है? IRCTC आपको दे रहा है एक बेस्ट ऑप्शन, यहां देखें टूर डिटेल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो गोवा घूमना चाहते हैं ऐसे ही लोगों के लिए IRCTC ने ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए एक टूर पैकेज बनाया है। यदि आपका गोवा जाने का कोई प्लान है तो एक बार IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के इस टूर प्लान को अवश्य देख लीजिये।

आईआरसीटीसी (IRCTC News) ने Amazing Goa के नाम से एयर पैकेज टूर (IRCTC Amazing Goa Tour Packages) अनाउंस किया है। 4 दिन 3 रात के इस स्पेशल टूर (IRCTC Special Tour Package) का किराया मात्र 25,730/- रुपये प्रति व्यक्ति से स्टार्ट है। किराये के और भी ऑप्शन है जो आप अपनी सुविधानुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – अटल जी को भूली भाजपा, पैतृक निवास पर नहीं पहुंचा एक भी नेता, कांग्रेस ने श्रद्धासुमन अर्पित किये

गोवा के इस एयर टूर में IRCTC (IRCTC Air Tour Packages) नार्थ गोवा और साऊथ गोवा की खूबसूरती दिखायेगा साथ ही क्रूज राइड भी कराएगा।  इस टूर में ब्रेकफास्ट और डिनर किराये भी शामिल हैं। आईआरसीटीसी का  ये एयर टूर लखनऊ एयरपोर्ट से 6 अक्टूबर, 5 नवम्बर और 10 दिसंबर को जायेगा।

ये भी पढ़ें – IRCTC: यात्री कृपया ध्यान दें! आज 121 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, कई रिशेड्यूल, ऐसे चेक करें अपनी बुकिंग

यदि आप गोवा घूमना चाहते हैं तो ये टूर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। आपको सिर्फ इतना करना है कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर जाना है और डिटेल देखकर अपनी टिकट बुक करनी है।