MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

विभिन्न विभागों में वितरित किया गया सेनेटाइजर,स्वस्थ रहने के लिये प्रशासन की पहल

Published:
विभिन्न विभागों में वितरित किया गया सेनेटाइजर,स्वस्थ रहने के लिये प्रशासन की पहल

नीमच/श्याम जाटव

मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रशासन द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई। जिला पुलिस विभाग को एक हजार, स्वास्थ विभाग को एक हजार एवं महिला बाल विकास को करीब तीन सौ सैनिटाइजर की बोतल दी गई।

जिला प्रशासन का कहना था यह कोरोना योद्धा लोगों के बीच में लगातार काम कर रहे हैं। इनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सैनिटाइजर प्रशासन द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे, पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार रॉय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भव्या मित्तल, सीएचएमओं. डॉ. संगीता भारती, जिला आबकारी अधिकारी अनिल संचान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।