आगामी सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।खास करके जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश का दौर धीमी पड़ेगा लेकिन भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के बीच मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।शुक्रवार को पूर्वी/पश्चिमी राजस्थान में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा श्रीगंगानगर में 156.0 मिमी दर्ज की गई।सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.0 डिसे और निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज शनिवार को 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, भीलवाड़ा आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है।
रविवार से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, 3 अगस्त से उत्तर पूर्व राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते बूंदी, सवाई माधोपुर, बहरोड, झुंझुनु, बीकानेर, बारां, झालावाड़, डीडवाना कुचामन नागौर में 2 अगस्त को समस्त शासकीय व निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। 3 अगस्त को रविवार है, ऐसे में अब 4 अगस्त को स्कूल खुलेंगे।
मौसम अपडेट 2 अगस्त
*🔷जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी, उत्तर-पूर्वी राज के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 2, 2025
पश्चिमी राज. के अधिकांश भागों में आगामी सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना | अपडेट:02अगस्तhttps://t.co/YANpxvxNYu
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 2, 2025





