राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए आज से बड़ी परीक्षा शुरू हो गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा आज से प्रदेश के 14 जिलों में शुरू हो गई है। यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी, जिसके जरिए कुल 7759 पदों पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा के पहले दिन, यानी आज, 760 केंद्रों पर करीब 2.41 लाख अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अकेले जयपुर में ही 140 परीक्षा केंद्रों पर 49,500 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।
यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
बोर्ड ने विषय के अनुसार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।
- 17 जनवरी: लेवल-1 (सामान्य शिक्षा)
- 18 जनवरी: लेवल-2 (विज्ञान-गणित और सामाजिक अध्ययन)
- 19 जनवरी: लेवल-2 (हिंदी और अंग्रेजी)
- 20 जनवरी: लेवल-2 (संस्कृत)
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए सख्त नियम जारी किए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे जांच प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचें।
प्रवेश के लिए ई-प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी के साथ एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, लाना अनिवार्य है। पहचान का सत्यापन आधार के जरिए किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी प्रश्न पत्र और अपनी OMR शीट की कार्बन कॉपी साथ ले जा सकेंगे।
ड्रेस कोड और प्रतिबंधित वस्तुएं
परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। पुरुष अभ्यर्थी शर्ट, टी-शर्ट या कुर्ता-पायजामा पहन सकते हैं, जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार-सूट, साड़ी या सादे कपड़ों में आ सकती हैं। बालों में साधारण रबर बैंड लगाने की ही अनुमति होगी।
इसके अलावा मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। गहने, बेल्ट, धूप का चश्मा, टोपी, स्कार्फ या किसी भी धातु की वस्तु पहनकर आने की मनाही है। जीन्स पहनकर आने पर परीक्षा से रोका नहीं जाएगा, लेकिन उनकी कड़ी जांच की जाएगी। ठंड को देखते हुए स्वेटर या कोट पहना जा सकता है, लेकिन जांच के दौरान उसे उतारने के लिए कहा जा सकता है।
बोर्ड के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को अंतिम पोस्टिंग दी जाएगी।





