MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

VIDEO: दस हजार मांगे, नहीं दिए तो बीच सड़क पर लाठी से पीटा

Written by:Mp Breaking News
Published:
VIDEO: दस हजार मांगे, नहीं दिए तो बीच सड़क पर लाठी से पीटा

राजगढ़| मनीष सोनी| मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आचार संहिता लगने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जो पुलिस से बेखौफ़ होकर बीच सड़क पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। ऐसी ही तस्वीर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर से सामने आई है, जहां एक युवक से एक आरोपी ने 10 हजार रुपए की मांग की और जब उसने रुपए नही दिए तो बीच सड़क पर लाठियो से युवक की जमकर पिटाई कर दी| वहां मौजूद कुछ लोगो ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। 

जानकारी के अनुसार महेश पिता कन्हैयालाल धोबी कुरावर, कृषि उपज मंडी के सामने बब्लू नामक युवक की होटल पर पहुँचा जहाँ दया नामक अपराधी मोटर सायकिल पर सवार होकर अपने भाई के साथ आया और महेश से दस हजार रुपये की अड़ीबाजी करने लगा | महेश ने जब पैसे देने पर इंकार किया तो आरोपी ने बीच सड़क पर महेश को लठ से पीटना शुरू कर दिया और उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया | इस बीच आते-जाते लोग खड़े होकर तमाशबीन बने रहे लेकिन महेश को बचाने की कोशिश नहीं की| किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया| बेखौफ़ आरोपी अपने भाई के साथ बाइक पर बैठ कर चला गया। बुरी तरह घायल महेश के सिर सहित हाथ पैरों में गंभीर चोट आई। खून से लथपथ महेश को सूचना पाकर पुलिस अपने वाहन से अस्पताल ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है