Hindi News

8 साल की बहन ने भाई के लिए लगाई जान की बाजी! आवारा कुत्ते से भाई को बचाया, खून बहने पर टी-शर्ट उतारकर सिर पर बांधी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
राजगढ़ में एक 8 साल की बच्ची ने अपने भाई के लिए जान की बाजी लगा दी। 8 साल की मासूम अपने भाई के लिए आवारा कुत्ते से भिड़ गई और अपने भाई को कुत्ते से बचा लिया। जानिए आखिर यह मामला कहां का है।
8 साल की बहन ने भाई के लिए लगाई जान की बाजी! आवारा कुत्ते से भाई को बचाया, खून बहने पर टी-शर्ट उतारकर सिर पर बांधी

राजगढ़ में एक 8 साल की बच्ची ने अपने भाई को मौत के मुंह से बचा लिया। 8 साल की इस बच्ची ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 5 साल के भाई को आवारा कुत्ते के हमले से बचाया। हमले में जब भाई खून से लथपथ हो गया तो बहन करीब 3 मिनट तक आवारा कुत्ते से लड़ती रही। हमला रुकने पर इस बच्ची ने बिना देर किए अपनी टी शर्ट उतारकर भाई के सिर पर बांध दी और बहते खून को रोका।

दरअसल यह मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र वार्ड नंबर 3 का है, जहां मजदूर सुरेश राव के बच्चे क्रिश पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया।

टी शर्ट उतारकर उसके सिर पर बांध दी

आवारा कुत्ते ने 5 साल के क्रिश के सिर को बुरी तरह नोच लिया, जिससे वह दर्द से चिल्लाने लगा और उसके सिर से खून बहने लगा। खून बहता देख बहन लीजा ने अपनी टी शर्ट उतारकर उसके सिर पर बांध दी और खून को रोका। लीजा करीब 3 मिनट तक कुत्ते से लड़ती रही और अपने भाई को मौत के मुंह से खींच लिया। हालांकि इस दौरान कुत्ते ने लीजा पर भी हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं। बच्चों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद कुत्ता भाग गया। तब लीजा ने भाई के सिर से खून बहता देख तुरंत अपनी टी शर्ट उतारकर बांध दी।

लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें लगी

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों की मां पूनम राव और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के समय पिता सुरेश राव मजदूरी पर गए थे, जिन्हें तुरंत बुलाया गया। दोनों बच्चों को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक क्रिश को गंभीर घाव आए हैं, जबकि लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें लगी हैं। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।