Hindi News

राजगढ़: NH-52 पर पति के सामने कार ने महिला को 200 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत का LIVE वीडियो आया सामने

Written by:Ankita Chourdia
Published:
राजगढ़ के खिलचीपुर में नेशनल हाईवे-52 पर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चाय पीने के लिए सड़क पार कर रही 45 वर्षीय महिला को एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
राजगढ़: NH-52 पर पति के सामने कार ने महिला को 200 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत का LIVE वीडियो आया सामने

राजगढ़: जिले के खिलचीपुर के पास नेशनल हाईवे-52 पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ चाय पीने के लिए हाईवे पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उसे रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला हवा में उछलकर कार पर गिरी और फिर नीचे गिरने के बाद कार उसे करीब 200 मीटर तक घसीटती ले गई।

हादसे का दिल दहला देने वाला LIVE वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद लोगों में तेज रफ्तार ड्राइविंग को लेकर भारी गुस्सा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

राजस्थान से लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, हेडगेवार कॉलोनी निवासी कृष्णा बाई वर्मा (45) अपने पति राजू वर्मा (58) और बेटे सुनील (20) के साथ राजस्थान के इकलेरा गई थीं। वे वहां अपने बुजुर्ग पिता मथुरा लाल से मिलकर रविवार सुबह घर लौट रहे थे। रात के समय खिलचीपुर-धामनिया हाईवे पर सृष्टि होटल के सामने वे चाय पीने के लिए रुके।

सुनील ने बाइक को सड़क के पार होटल की तरफ खड़ा कर दिया और माता-पिता से पैदल आने को कहा। जब कृष्णा बाई अपने पति राजू वर्मा के साथ हाईवे पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।

टक्कर के बाद 10 फीट हवा में उछली महिला

CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दंपती सड़क के बीच में पहुंचते हैं, तभी राजगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कृष्णा बाई को सीधे टक्कर मार देती है। टक्कर लगते ही महिला करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर कार के बोनट और फिर छत पर गिरती है। इसके बाद वह नीचे गिर गईं, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें घसीटते हुए फरार हो गया।

घटना के बाद पति और बेटा कार के पीछे भागे, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर मौजूद होटल संचालक कुशाल दांगी ने तुरंत अपनी गाड़ी से घायल महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की और रास्ते में एंबुलेंस को सौंपा। जिला अस्पताल राजगढ़ में डॉक्टरों ने जांच के बाद कृष्णा बाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर कार और आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है।