MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

95 साल के बुज़ुर्ग का जज़्बा, कोरोना से लड़ने के लिये महीने भर की पेंशन दान की

Published:
Last Updated:
95 साल के बुज़ुर्ग का जज़्बा, कोरोना से लड़ने के लिये महीने भर की पेंशन दान की

रतलाम। सुशील खरे। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसी वैश्विक महामारी से बचाओ की जंग में हर कोई आगे बढ़कर आर्थिक रूप से देश का सहयोग कर रहा है ऐसे में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के शास्त्रीय नगर के निवासी कैलाश प्रसाद सक्सेना (95 ) ने अपनी 1 माह की पेंशन 21 हजार रुपए का चेक रतलाम के कलेक्टर को सौंप दिया है। सक्सेना ने उक्त राशि जरूरतमंदों के भोजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान , एवम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रेणना लेकर दी । रतलाम निवासी कैलाश प्रसाद सक्सेना लेबर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और 1982 में जबलपुर से सेवानिवृत्त हो चुके है।अब रतलाम के शास्त्री नगर में निवास करते है । सेवानिवृत्त सक्सेना ने अपने पुत्र शैलेन्द्र सक्सेना के माध्यम से सहयोग राशि का चेक जिलाधीश तक पहुँचाया है।