MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

यहां के मंदिर में गणपति डमरू बजाकर बुलाते हैं भक्तों को, आप भी जरूर करें दर्शन

Written by:Bhawna Choubey
Published:
उत्तर प्रदेश में भगवान गणेश के कई अनोखे मंदिर हैं, जहां भक्त बप्पा के अलग-अलग रूपों के दर्शन कर सकते हैं। कहीं डमरू वाले गणेश विराजमान हैं तो कहीं विशाल मूर्तियां भक्तों का मन मोह लेती हैं। गणेशोत्सव पर आप अपने परिवार के साथ इन खास मंदिरों में दर्शन की योजना बना सकते हैं।
यहां के मंदिर में गणपति डमरू बजाकर बुलाते हैं भक्तों को, आप भी जरूर करें दर्शन

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और शुभता का प्रतीक माना जाता है। गणेशोत्सव के समय देशभर में बप्पा की आराधना बड़े धूमधाम से होती है। महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई प्राचीन और भव्य गणेश मंदिर हैं, (Ganesh Temples) जो अपनी खास पहचान और अनोखी परंपराओं के लिए मशहूर हैं।

कहीं गणेश जी डमरू बजाते हुए दिखाई देते हैं, तो कहीं ऊंची-ऊंची मूर्तियां भक्तों को चकित कर देती हैं। यहां दर्शन करने से न सिर्फ भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि पूरे परिवार के लिए यह एक दिव्य और यादगार अनुभव बन जाता है।

यूपी के प्रमुख गणेश मंदिर और उनकी खासियत

1. डमरू वाले बप्पा, बाराबंकी

बाराबंकी जिले में स्थित डमरू वाले बप्पा का मंदिर भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां गणेश जी के हाथ में डमरू होने की वजह से इन्हें खास नाम मिला है। श्रद्धालु मानते हैं कि डमरू की गूंज उनके जीवन से हर संकट दूर कर देती है। गणेशोत्सव पर यहां विशेष पूजा और भजन संध्याएं आयोजित होती हैं।

2. विशाल गणेश प्रतिमा, लखनऊ

लखनऊ में भगवान गणेश की विशाल मूर्ति भक्तों का ध्यान खींचती है। ऊंची-ऊंची मूर्तियां यहां का आकर्षण हैं और हर साल हजारों लोग परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं। त्योहार के दिनों में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और शोभायात्राएं भी होती हैं, जो पूरे माहौल को भक्ति से भर देती हैं।

3. प्राचीन गणेश मंदिर, वाराणसी

वाराणसी को शिव नगरी कहा जाता है, लेकिन यहां भगवान गणेश के भी कई प्राचीन मंदिर हैं। इन मंदिरों का इतिहास सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है। काशी आने वाले श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ बप्पा के भी दर्शन करना नहीं भूलते। कहा जाता है कि यहां पूजा करने से शिक्षा और व्यापार में सफलता मिलती है।