भारत में वास्तु शास्त्रों (Vastu Tips) को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। लोग तरह तरह के वास्तु उपायों को अपनाते रहते हैं, इन्ही उपायों में से एक है कामधेनु गाय की तस्वीर को घर में लगाने का उपाय। आपको बता दें, कामधेनु गाय को पौराणिक कथाओं में एसी दिव्य गाय बताया गया है जो मनचाही चीज़ें देने की क्षमता रखती है।
ऐसा माना जाता है कि अगर आप कामधेनु गाय की तस्वीर को सही दिशा में लगाते हैं, तो यह न केवल आपके घर में आर्थिक उन्नति और सुख शांति लाती हैं बल्कि आपके जीवन से बाधाएँ और नेगेटिविटी भी दूर कर देती है। चलिए फिर इसी के साथ जान लेते है कि कामधेनु गाय की तस्वीर घर में लगाने की सही दिशा कौन सी होती है।
उत्तर-पूर्व दिशा है सबसे शुभ, बढ़ता है सुख और समृद्धि
इस दिशा में तस्वीर लगाने से घर में बरकत और सुख-शांति बनी रहती है। नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनने लगते हैं। मानसिक शांति और पारिवारिक संबंधों में मधुरता आती है। ध्यान रखें कि तस्वीर साफ-सुथरी हो और गाय का मुख घर के अंदर की ओर हो, न कि बाहर की ओर। मंदिर के पास या पूजा घर में हो तस्वीर, बनता है आध्यात्मिक माहौल
मंदिर के पास या पूजा घर में हो तस्वीर
अगर घर में मंदिर या पूजा स्थल है, तो वहां कामधेनु गाय की तस्वीर लगाना बेहद प्रभावी साबित हो सकता है। पूजा घर में यह तस्वीर आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाती है। देवी-देवताओं की उपासना के साथ कामधेनु की उपस्थिति घर में सकारात्मकता बढ़ाने में मदद करती है। पूजा करते समय इस तस्वीर पर जल अर्पण या फूल चढ़ाना भी शुभ फल देता है। साथ ही, इस स्थान पर तस्वीर लगाने से धन लाभ और इच्छाएं पूर्ण होने की संभावना बढ़ जाती है।
तस्वीर लगाते वक्त इन गलतियों से बचें
कामधेनु गाय की तस्वीर लगाने में कुछ बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, वरना इसका विपरीत असर भी हो सकता है। बेडरूम, बाथरूम या किचन में इस तरह की पवित्र तस्वीर लगाने से बचें। फटी हुई या धुंधली तस्वीर कभी न लगाएं। यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती है। तस्वीर को फर्श या जमीन पर न रखें, हमेशा दीवार पर उचित ऊंचाई पर लगाएं। सही दिशा, सही स्थान और श्रद्धा के साथ तस्वीर लगाने पर ही इसका पूरा लाभ मिलता है।





