मासिक कालाष्टमी 2025 (Kalashtami 2025) में काल भैरव की आराधना करना न सिर्फ शुभ माना जाता है बल्कि यह जीवन के कई संकटों को भी दूर करता है। काल भैरव को संकटमोचन देवता माना जाता है और कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से इनकी पूजा करता है, उसके जीवन से डर, बाधाएं और नकारात्मकता दूर हो जाती है।
इस खास दिन पर कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो वर्षों से लोगों के अनुभवों से सिद्ध हुए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को अपनाने से काल भैरव की विशेष कृपा मिलती है, जिससे धन, सेहत और शत्रु संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
कालाष्टमी 2025 पर कैसे पाएं भैरव बाबा की विशेष कृपा
1. कब है कालाष्टमी 2025 और इसका महत्व क्या है?
मासिक कालाष्टमी हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आती है, लेकिन 2025 की कालाष्टमी तिथियां विशेष योग लेकर आ रही हैं। इस दिन काल भैरव की पूजा, व्रत और विशेष उपाय करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। तंत्र और साधना से जुड़े लोग भी इस दिन को बेहद खास मानते हैं क्योंकि काल भैरव को तंत्र के अधिपति कहा जाता है।
2. ये खास उपाय करें कालाष्टमी के दिन
सरसों के तेल का दीपक जलाएं: रात के समय किसी मंदिर या घर में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भैरव बाबा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना बेहद फलदायी माना जाता है।
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं: काल भैरव के वाहन काले कुत्ते को गुड़ लगी रोटी या दूध पिलाना शुभ माना जाता है। यह उपाय शत्रु बाधा को दूर करता है।
भैरव चालीसा और अष्टमी व्रत कथा का पाठ करें: शुद्ध भाव से पाठ करने से मानसिक शांति और आत्मबल में वृद्धि होती है।
3. किन लोगों को जरूर करने चाहिए ये उपाय
अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु या शनि की स्थिति अशुभ है, बार-बार कार्यों में बाधा आ रही है या कोई अदृश्य डर बना रहता है—तो कालाष्टमी का यह उपाय जरूर करें। व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी और जिनके काम बार-बार बिगड़ते हैं, वे भी काल भैरव से मार्गदर्शन पा सकते हैं। खास बात ये है कि यह दिन जीवन में स्थिरता और सुरक्षा देने वाला माना गया है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।





