Thu, Dec 25, 2025

2025 में पड़ रहे हैं 5 बड़े मंगल, बस करें ये 5 काम, खुलेंगे भाग्य के द्वार!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इस विशेष अवसर पर घर में गदा लेकर आएं और हनुमान जी की पूजा में अर्पित करें। इसके अलावा, घर पर केसरिया रंग का झंडा लाकर उसे किसी भी कोने में लगा दें।
2025 में पड़ रहे हैं 5 बड़े मंगल, बस करें ये 5 काम, खुलेंगे भाग्य के द्वार!

साल 2025 का पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ेगा। बता दें कि सनातन धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवारों का विशेष महत्व है। जिन्हें बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस महीने में कुल पांच मंगलवार पड़ेंगे। इस दिन राम भक्त हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, जिन्हें प्रसन्न कर लेने पर बजरंगबली आप पर अपनी असीम कृपा बनाए रखेंगे। इस खास मौके पर भक्त व्रत रखते हैं। साथ ही विधि-विधान पूर्वक पूजा-पाठ करते हैं। बड़ा मंगलवार के दिन व्रत रखने और नियमों का पालन करने से सभी भय और संकट दूर हो जाते हैं।

ज्येष्ठ महीने का पहला मंगलवार 13 मई, दूसरा मंगलवार 20 मई, तीसरा मंगलवार 27 मई, चौथा बड़ा मंगलवार 3 जून और पांचवा बड़ा मंगल 10 जून को पड़ रहा है।

घर लाएं ये चीज

इस दौरान बड़े मंगल के दिन घर में नारंगी रंग का सिंदूर ला सकते हैं, जिसका विशेष महत्व है। इसके अलावा, आप बूंदी और बेसन के लड्डू भी घर ला सकते हैं। इन चीजों का भोग लगा सकते हैं। इस विशेष अवसर पर घर में गदा लेकर आएं और हनुमान जी की पूजा में अर्पित करें। इसके अलावा, घर पर केसरिया रंग का झंडा लाकर उसे किसी भी कोने में लगा दें। इससे सभी प्रकार की नकारात्मकता से मुक्ति मिलेगी।

करें ये काम

बड़ा मंगल के दिन राम भक्त हनुमान को बंदी के लड्डू चढ़ाएं। इसके अलावा, गुड और चना भी उन्हें चढ़ा सकते हैं, जो कि एक पारंपरिक भोग है। केला, इमरती और मीठा-पान भी चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे रिश्ते में मधुरता आती है। इस दिन भक्तों को हम हनुमान मंदिर जाना चाहिए। इसके अलावा, हनुमान चालीसा का पाठ, राम कथा, आदि सुनना चाहिए, जिससे उनके जीवन में चल रही सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)