MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Satna News: BSF का जवान बनकर की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जिसके बाद वह लिंक के जरिए ठगी का शिकार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जूट गई है।
Satna News: BSF का जवान बनकर की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ऑनलाइन प्रॉपर्टी साइट पर ऑफर डालकर ठगी का शिकार हो गया। दरअसल, पीड़ित को ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन डालना भारी पड़ गया है। बता दें कि फ्रॉड ने उसे 99 हजार 500 रुपए का चूना लगा दिया। फिलहाल, पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आइए विस्तार से जानते हैं यहां…

उत्तरी पतेरी का मामला

दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उत्तरी पतेरी का है, जहां विकास कुमार मिश्रा को एक फ्रॉड ने बीएसएफ का जवान बनाकर कॉल किया और उसके फोन पर मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से लगभग 1 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए, जिससे वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। जिसके बाद वह पुलिस थाने इसकी शिकायत करने पहुंचा और मामला दर्ज करवाई।

पुलिस से मिली ये जानकारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विकास को अपना एक घर बेचना था। लिहाजा उसने मैजिक ब्रिक्स नाम के ऑनलाइन साइट पर इसका विज्ञापन डाला था। साथ ही इससे जुड़ी कुछ सूचना अपलोड की थी। जिसे लेकर अशोक नाम के व्यक्ति का कॉल उनके पास आया और उसने खुद को बीएसएफ का जवान बताया। केवल इतना ही नहीं, विश्वास के लिए उसने अपनी एक आईडी कार्ड भी भेजी। फिर मकान को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई और जब विकास को उसपर विश्वास हो गया, तो उसने मकान के एडवांस के लिए फोन पर ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने का ऑफर दिया। विकास ने उसे अपना फोनपे नंबर दिया। जिसके बाद वह लिंक के जरिए ठगी का शिकार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जूट गई है।