MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सीहोर एएसआई ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, भोपाल रेफर

Written by:Mp Breaking News
Published:
सीहोर एएसआई ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, भोपाल रेफर

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

जिला अपराध शाखा में पदस्थ एक एएसआई ने पारिवारिक कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सीहोर लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार एएसआई रतनलाल साल 2015 से जिला अपराध शाखा में पदस्थ हैं। वह गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब ऑफिस से घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लेकर आएं। यहां से भोपाल रेफर कर दिया है।