MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शार्ट सर्किट से लगी आग खेतों में फैली, 24 एकड़ में लगी फसल खाक

Published:
शार्ट सर्किट से लगी आग खेतों में फैली, 24 एकड़ में लगी फसल खाक

सीहोर/अनुराग शर्मा। ग्राम पंचायत खजुरिया कला में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे 6 किसानों के खेतों में पककर खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। करीब 24 एकड़ में लगी फसल इस आग में स्वाहा हो गई। ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण करने का काफी प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग एक खेत से दूसरे में फैल गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खजुरिया कला में सुबह करीब 4.30 बजे बिजली लाइन में हुए फाल्ट से आग लग गई। इससे सुंदर रघुवंशी की 15 एकड़, हीरालाल गौर 2 एकड़, सगुन बाई 3 एकड़, लखन गौर 1 एकड़, इमरत गौर 2 एकड़ और अजबसिंह के खेत में पककर खड़ी गेहूं की 1 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों पर पहुंचे, लेकिन वो आग पर काबू नहीं पा सके।