MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

40 लाख रुपए बकाया जमा नहीं करने पर बिजली कंपनी ने काटी स्ट्रीट लाइट की सप्लाई

Written by:Mp Breaking News
Published:
40 लाख रुपए बकाया जमा नहीं करने पर बिजली कंपनी ने काटी स्ट्रीट लाइट की सप्लाई

सीहोर। अनुराग शर्मा।

सीहोर  बिजली बिलों की बकाया राशि जमा नहीं किए जाने पर बुधवार शाम को नगर की स्ट्रीट लाइट काट दी गई कंपनी को नगर पालिका से स्ट्रीट लाइट और कमर्शियल कनेक्शनो के 40लाख 22हजार रुपय वसूल करना है नोटिस देने के बाद भी जब राशि जमा नहीं की गई तो बिजली कंपनी  ने यह कार्रवाई की इस तरह से दिवाली से पहले ही शहर की सड़कों पर अंधेरा पसर गया है नगर में स्ट्रीट लाइट के 24 कनेक्शन है जिन से पूरा शहर जगमगाता है इन सभी कनेक्शनों पर 24 लाख 42 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है इसी तरह नगरपालिका के कमर्शियल कनेक्शन और से भी बिजली बिलों की वसूली की जाना है 11 कनेक्शनों पर ₹8 लाख 80 हजार बकाया है इस तरह से कंपनी को नापा से 40 लाख 22 हजार स्ट्रीट लाइट और कमर्शियल कनेक्शन के लेना है इस राशि को जमा करने के लिए कंपनी ने नोटिस भी जारी किए लेकिन नपा ने  बुधवार को भी राशि जमा नहीं की इस कारण से कंपनी ने बुधवार शाम से ही शहर की स्ट्रीट लाइट काट दि है इस संबंध में कंपनी के प्रबंधक शहर एनएस यादव ने बताया कि नाप के बिजली बिल बकाया है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काटे गए हैं