Hindi News

शहडोल: जिम में अश्लील गाने का विरोध करने पर बवाल, युवक पर डम्बल से हमला, CCTV फुटेज वायरल

Reported by:Rahul Singh Rana|Edited by:Ankita Chourdia
Published:
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक जिम के अंदर मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अश्लील गाना बदलने को कहने पर कुछ युवकों ने एक युवक पर डम्बल से हमला कर दिया। घटना CCTV में कैद हो गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहडोल: जिम में अश्लील गाने का विरोध करने पर बवाल, युवक पर डम्बल से हमला, CCTV फुटेज वायरल

Shahdol gym fight

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां फिटनेस सेंटर में वर्कआउट के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। विवाद सिर्फ एक अश्लील गाने को बदलने की बात को लेकर शुरू हुआ था। इस पूरी घटना का वीडियो जिम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अश्लील गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तात्वा जिम सेंटर की है। गांधी चौक से बुढार रोड पर स्थित होटल लेवल वन के ऊपर बने इस जिम में कुछ युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक युवती ने उनसे गाना बदलने या आवाज कम करने का अनुरोध किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवकों ने युवती की बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद युवती के साथ वर्कआउट कर रहे ऋषि मिश्रा नाम के युवक ने भी शांति से गाना बदलने के लिए कहा, लेकिन यह बात युवकों को नागवार गुजरी और वे गाली-गलौज पर उतर आए।

डम्बल उठाकर सिर पर किया हमला

बातचीत कुछ ही पलों में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि बहस के दौरान एक हमलावर युवक ने जिम में रखा डम्बल उठाया और सीधे ऋषि मिश्रा के सिर पर दे मारा। इस अचानक हुए हमले से जिम में अफरातफरी मच गई। हमले में ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस की कार्रवाई

जिम में हुई यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे विवाद के बाद युवक पर हमला किया गया। पीड़ित ऋषि मिश्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कई युवकों के खिलाफ मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

“CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।” — पुलिस अधिकारी, कोतवाली थाना

यह घटना इस सवाल को भी जन्म दे रही है कि क्या फिटनेस और अनुशासन के लिए जाने जाने वाले जिम अब दबंगई और हिंसा का अड्डा बनते जा रहे हैं। शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और जिम प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।