मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से आई यह खबर दिल को झकझोर देने वाली है। घर के रोजमर्रा के इस्तेमाल की एक छोटी-सी चीज घी ने ऐसा विवाद खड़ा कर दिया, जिसने दो मासूम बच्चों से उनकी मां छीन ली। इमलाऊदी गांव में सास और बहू के बीच हुआ यह झगड़ा कुछ ही घंटों में इतना बढ़ गया कि परिवार को जिंदगी भर का दर्द मिल गया।
शिवपुरी के इमलाऊदी गांव की पूरी घटना
यह मामला शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इमलाऊदी गांव का है। यहां धनपाल जाटव अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी सोनम, दो छोटे बच्चे और मां एक ही घर में रहते थे। घरेलू मतभेद पहले से मौजूद थे, जिसके चलते सास और बहू ने अपनी-अपनी रसोई अलग कर रखी थी।
सुबह के समय धनपाल की मां ने बहू सोनम से थोड़ा घी मांगा। सोनम ने पहले मना कर दिया। बाद में पति धनपाल के समझाने पर उसने थोड़ी मात्रा में घी दे दिया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। पति ने पत्नी की इच्छा के बिना सास को थोड़ा और घी दे दिया। यही बात सोनम को नागवार गुजरी और विवाद शुरू हो गया।
पति के घर से बाहर जाते ही बढ़ा सास-बहू विवाद
घी को लेकर शुरू हुई बहस धीरे-धीरे तेज होती चली गई। पति धनपाल के मुताबिक पत्नी सोनम इस बात से नाराज थी कि उसकी मर्जी के बिना घी दे दिया गया। घर का माहौल इतना बिगड़ गया कि धनपाल खुद को शांत करने के लिए घर से बाहर चला गया।
उसके जाने के बाद सास और बहू के बीच कहासुनी और बढ़ गई। गुस्से में सोनम ने घी का डिब्बा फेंक दिया। परिवार वालों को लगा कि यह भी रोज की तरह का झगड़ा है लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ ही देर में हालात इतने भयावह हो जाएंगे।
गुस्से में उठाया आत्मघाती कदम, जहरीली दवा खाई
विवाद के बाद सोनम सीधे अपने कमरे में गई और वहां रखी जहरीली दवा खा ली। कुछ ही समय में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो घर में अफरा-तफरी मच गई। बिना वक्त गंवाए परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद सोनम को मृत घोषित कर दिया। एक मामूली घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली और दो बच्चों को हमेशा के लिए मां से दूर कर दिया।
2018 में हुई थी शादी
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सोनम और धनपाल की शादी साल 2018 में हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। गांव वालों के मुताबिक सोनम अपने बच्चों को लेकर काफी सजग थी और परिवार को संभालने की कोशिश करती थी। लेकिन लगातार पारिवारिक तनाव और आपसी खटास ने उसकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला। घी को लेकर हुआ विवाद सिर्फ एक वजह बना, असल में अंदर ही अंदर कई बातें जमा होती चली गईं, जो उस दिन एक बड़े हादसे में बदल गईं।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इसे घरेलू विवाद से जुड़ा आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।





