नया साल शुरू हो चुका है। साल 2026 क्रिकेट फैंस के लिए भी बेहद खास रहेगा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बड़ा टूर्नामेंट होना है, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के लिए भी यह साल महत्वपूर्ण रहेगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल में भारत इस समय काफी पीछे चल रहा है। साल 2026 में होने वाले टेस्ट मैच भारत के फाइनल का सफर तय करेंगे। टेस्ट क्रिकेट के लिए साल 2025 शानदार रहा। इस दौरान कई यादगार पारियां देखने को मिलीं। भारतीय खिलाड़ियों से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी टेस्ट क्रिकेट की इन पारियों को यादगार बना दिया। चलिए हम आपको साल 2025 की पांच यादगार टेस्ट पारियों के बारे में बता रहे हैं।
वियान मुल्डर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे हटे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर का है। साल 2025 की इस पारी ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था। दरअसल साउथ अफ्रीका की ओर से एक अनोखा फैसला लिया गया। वियान मुल्डर ने द ग्रेट ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से इनकार कर दिया। दरअसल वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में नाबाद 367 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में वियान मुल्डर ने 50 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने 367 रन पर पारी को समाप्त करने का फैसला किया, लेकिन यह पारी टेस्ट क्रिकेट की सबसे यादगार पारियों में से एक बन गई।
शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया
वहीं भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ लगाई गई दोहरी शतकीय पारी ने साल 2025 को भारतीय फैंस के लिए यादगार बना दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने भारत के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कुल 509 मिनट तक बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने 30 चौके और तीन छक्के लगाए। विदेशी जमीन पर किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में शुभमन गिल ने खूब रन बनाए। उन्होंने साल 2025 की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 750 से ज्यादा रन बनाए।
रेयान रिकेल्टन की पारी
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट की तीसरी यादगार पारी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन के बल्ले से आई। रेयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी खेली थी। दरअसल केप टाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रेयान रिकेल्टन ने 259 रन बनाए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के उस दौर की याद दिला दी, जिसमें राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ी क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते थे।
उस्मान ख्वाजा का दोहरा शतक
साल 2025 की चौथी बड़ी पारी टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के बल्ले से आई। उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 232 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को कमजोर स्थिति से उस्मान ख्वाजा ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया और श्रीलंका को मुश्किलों में डाला। उस्मान ख्वाजा की इस पारी को ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया गया। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 का अंत शानदार किया। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत जीत अंक के साथ आगे बढ़ रही है।
डिवोन कॉनवे की पारी
साल 2025 की पांचवीं सबसे यादगार पारी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डिवोन कॉनवे के बल्ले से निकली। न्यूजीलैंड के इस घातक खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट माउंगानुई में 227 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 चौके लगाए। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। साल 2025 की सबसे यादगार पारियों में इस पारी ने अपनी जगह दर्ज करवा दी।





