Wed, Dec 31, 2025

अफगानिस्तान ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जारी किया अपना स्क्वाड, राशिद खान को सौंपी कमान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत, इंग्लैंड और ओमान की टीमों के बाद अब अफगानिस्तान ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी यही टीम जारी की है।
अफगानिस्तान ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जारी किया अपना स्क्वाड, राशिद खान को सौंपी कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के अलावा ओमान की टीम अपना स्क्वाड जारी करने वाली तीसरी टीम बनी थी, वहीं अब अफगानिस्तान चौथी टीम बन गई है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का यह बड़ा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। अफगानिस्तान ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान राशिद खान को सौंपी है, जबकि उपकप्तान के तौर पर इब्राहिम जादरान को जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि अफगानिस्तान की यही टीम पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलेगी। यह सीरीज यूएई में खेली जाएगी। ऐसे में न सिर्फ अफगानिस्तान के लिए बल्कि वेस्टइंडीज के लिए भी यह सीरीज अहम रहने वाली है। वेस्टइंडीज भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नजर आने वाली टीम को ही मौका दे सकती है।

रहमतुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई टीम में शामिल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि टी20 विश्व कप के पिछले एडिशन में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हमने उन शानदार यादों को संजोया है और इस साल और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद टीम से कर रहे हैं, जो एशियाई कंडीशंस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करने से हमें अपनी टीम में संतुलन बेहतर बनाने और विश्व कप के लिए तैयारी करने का मौका मिलेगा। अफगानिस्तान की ओर से जारी की गई टीम शानदार नजर आ रही है। टीम में धाकड़ बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई और गुलबदीन नाइब जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी क्रम भी अनुभव से भरा हुआ नजर आ रहा है। टीम में मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और राशिद खान स्पिन गेंदबाजी को मजबूती दे रहे हैं।

मजबूत नजर आ रही गेंदबाजी

वहीं टीम के ऐलान के दौरान चीफ सिलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखेल ने कहा कि टीम में गुलबदीन नाइब की वापसी हुई है, जो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। हम नवीन उल हक के भी टीम में लौटने पर खुश हैं, जिससे तेज गेंदबाजी आक्रमण और बेहतर होगा। सेदिकुल्लाह अटल को टीम से बाहर रखने का फैसला हमारे लिए मुश्किल था, लेकिन हमने उनकी जगह मुजीब उर रहमान को मौका दिया है। शाहिदुल्लाह कमाल ने घरेलू इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, अब उनके आने से हमारी टीम को एक कीमती बाएं हाथ का विकल्प मिला है, जो बड़े टूर्नामेंट के लिए जरूरी है।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई।